समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई चौपट
बच्चों की पढ़ाई हो रही है चौपट
By JagranEdited By: Updated: Tue, 26 Jul 2022 05:06 PM (IST)
समय से विद्यालय नहीं पहुंचते अध्यापक, पढ़ाई चौपट
- परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों की चल रही है मनमानी- कार्रवाई के नाम पर की जा रही है खानापूरी संवाद सहयोगी, माधौगढ़ : ग्राम गढ़ा में बने स्कूलों में अध्यापक समय से नहीं पहुंच रहे जिससे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं की पढ़ाई चौपट हो रही है। स्कूलों में तैनात सहायक अध्यापक बिना छुट्टी के गायब रहते हैं। इसके बाद भी इन अध्यापकों में कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति होती है।
सरकार शिक्षा के प्रति सजग है और कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे इसके लिए प्रयास कर रही है। ब्लाक क्षेत्र में कई स्कूल ऐसे हैं जहां अध्यापक स्कूल समय से नहीं पहुंच रहे हैं जबकि स्कूल खुलने का समय सुबह साढ़े सात बजे है। इसके बाद भी अध्यापक नौ बजे पहुंचते हैं। ऎसा ही सोमवार को गढ़ा रामपुरा के स्कूलों में देखने को मिला। प्राथमिक विद्यालय में 135 छात्र पंजीकृत हैं मौके पर 20 छात्र मौजूद थे। चार अध्यापकों शिक्षा मित्र उर्मिला देवी समय से स्कूल पहुंच गई थीं लेकिन प्रधानाध्यापक विकास सिंह साढ़ आठ बजे तक स्कूल में नहीं पहुंचे थे। सहायक अध्यापक रिचा देवी व शिक्षामित्र हरगोविंद बिना छुट्टी के अनुपस्थित थे। पूर्व माध्यमिक विद्यालय में 70 छात्र पंजीकृत हैं मौके पर 17 छात्र मौजूद थे। जिसमें दो अध्यापक तैनात हैं प्रधानाध्यापक रामचंद्र राजपूत 9 बजे स्कूल में पहुंचे थे। पढ़ने वाले छात्र छात्राएं बैठक कर मास्टर साहब का इंतजार कर रहे थे। सहायक अध्यापक सुचेंद्र सिंह स्कूल से बिना छुट्टी के गायब थे। बीईओ नेत्रपाल सिंह का कहना है कि अध्यापक समय से न पहुंचने व बिना छुट्टी के गायब रहने पर नोटिस जारी कर कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।