UPPCL: छापामारी के लिए घर-घर पहुंची बिजली विभाग की तीन टीमें, 135 कनेक्शन काटे; साढ़े चार लाख की वसूली
कालपी में बिजली विभाग की तीन टीमों ने छापेमारी कर 135 बकाएदारों के कनेक्शन काट दिए और साढ़े चार लाख रुपये की वसूली की। रामचबूतरा टरनंनगंज आलमपुर राजेपुरा जैसे क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया गया। उपखंड अधिकारी आदर्श राज ने चेतावनी दी कि कनेक्शन जोड़ने के लिए पहले बकाया चुकाएं वरना चोरी करने पर सख्त कार्रवाई होगी। घरेलू और व्यावसायिक बकाएदारों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
संवाद सहयोगी, कालपी। बिजली विभाग की तीन टीमों ने अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की। इस दौरान छोटे-बड़े बकाएदारों में कुल 135 के कनेक्शन बिल बकाया होने पर काट दिए। उपभोक्ताओं से साढ़े चार लाख रुपये की बकाया वसूली की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को चेतावनी भी दी गई कि जिनके कनेक्शन काटे गए हैं पहले वह बकाया चुकता करें उसके बाद भी जुड़ेंगे। चोरी से जोड़ने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को बिजली विभाग के अधिकारियों की तीन टीमों ने कामर्शियल व बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे। उपखंड अधिकारी आदर्श राज, अवर अभियंता जितेंद्र कुमार, टीजीटू अभिषेक कुमार धीर आदि की तीन अलग अलग टीमों की ओर से चेकिंग अभियान चलाया गया।
इन इलाकों में चला चेकिंग अभियान
टीमों ने रामचबूतरा, टरनंनगंज, आलमपुर, राजेपुरा आदि मुहल्लों के प्रतिष्ठानों व घर-घर जाकर बिजली कनेक्शन की चेकिंग की। इस दौरान टीम ने चिन्हित बड़े बकाएदारों के आवासों और प्रतिष्ठानों में चेकिंग की। बकाया बिजली देय राशि को जमा करने के लिए प्रेरित किया।
कालपी में बिजली कनेक्शन चेक करती टीम। जागरण
रिंकू पोरवाल, उज्ज्वल, दिलीप कुमार, फहमीद खान,अजय कुमार निगम, सीताराम, लल्लन, सतीश कुमार, सुनील कुमार, फरियाद खान, साबिर खान, सादिक, कोमल सिंह आदि लाइन मैन व कर्मचारी अभियान में जुटे रहे। उपखंड अधिकारी ने बताया कि घरेलू कनेक्शन के 10 हजार से अधिक के बकाएदारों व कामर्शियल कनेक्शन के बकाया धनराशि अदा न करने वाले उपभोक्ताओं को राडार में लिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।