Move to Jagran APP

उरई: घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, किसी को नहीं लगी भनक

उरई में एक हृदयविदारक घटना में दो मासूम भाइयों की उनके घर में आग लगने से जलकर मौत हो गई। उनके माता-पिता अपने बड़े बेटे के साथ खेत में काम कर रहे थे जब यह दुर्घटना हुई। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। यह घटना पूरे समुदाय के लिए एक बड़ा सदमा है।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Updated: Thu, 07 Nov 2024 01:51 PM (IST)
Hero Image
इसी घर में आग लगने से दो भाइयों की जिंदा जलने से मौत हो गई। जागरण
जागरण संवाददाता, उरई। घर में छप्पर के नीचे सो रहे दो मासूम भाइयों की आग लगने से जिंदा जल कर मौत हो गई। घटना के समय दंपती अपने सात साल के बड़े बेटे के साथ खेत पर बाजरा काटने गए थे। पचास मीटर दूर घर से धुआं उठता देखा तो भाग कर पहुंचे। ग्रामीणोंं की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी।

रामपुरा थाना के बहराइच गांव निवासी दयाशंकर मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। इनका कच्चा घर गांव के किनारे बना हुआ है। गुरुवार सुबह के समय वह गांव के गुल्लन के खेत पर बाजरा की फसल काटने अपनी पत्नी अनीता के साथ गया था।

खेत उनके घर से सौ मीटर दूरी पर हैं। घर के अंदर आंगन में छप्पर के नीचे पांच साल के पुत्र कन्हैया और छह माह के सूरज को सुला कर गए थे। सुबह करीब दस बजे अज्ञात कारण से छप्पर में आग लग गई। घर का दरवाजा खेत की उल्टी दिशा में होने से लपटों की जानकारी दंपती को नहीं हो सकी, जब तेजी से धुआं उठा तो उसे देख कर मां अनीता तेजी से चिल्लाई और घर की ओर भागी।

इसे भी पढ़ें-सीएम योगी को धमकी देने वाला सैफ मांग रहा माफी, बोला- कभी नहीं करूंगा ऐसी गलती

मौके पर जुटी भीड़। जागरण


दंपती ने ग्रामीणों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक बच्चों की जल कर मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी पर पुलिस फोर्स और एसडीएम सुरेश कुमार घटनास्थल पर पहुंचे।

जिला कारागार के पीछे पड़ा मिला लापता वृद्ध का शव

उरई में बुधवार की दोपहर तीन बजे जिला कारागार के पीछे झाड़ियों में एक वृद्ध का शव पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा, तो शव करीब चार से पांच दिन पुराना था। उसकी पहचान नहीं हो रही थी। चार बजे के लगभग आसपास के जिलों से पता किया, तो हमीरपुर के मौदहा निवासी एक युवक ने इंटरनेट मीडिया के माध्यम से शिनाख्त की।

शव मिलने के बाद पुत्र ने हत्या करने का संदेह जताया है। हमीरपुर के थाना मौदहा के कमरिया गांव निवासी 65 वर्षीय कुतुमबुद्दीन 26 अक्टूबर को उरई अपनी आंख का आपरेशन कराने के लिए आए थे। इसके बाद वह वापस घर नहीं पहुंचे।

इसे भी पढ़ें-Bijli Connection का खत्म होगा इंतजार, कानपुर में आए 30 हजार सिंगल फेस स्मार्ट मीटर

पुत्र रहीस ने उनकी खोजबीन की लेकिन पता नहीं चल सका। इस पर पुत्र ने गुमशुदगी दर्ज कराने के लिए मौदहा व उरई में तहरीर दी थी। बुधवार को कुछ लोग मुहल्ला पटेल नगर स्थित जिला कारागार के पीछे थे। जहां पर झाड़ियों में उन्हें एक शव दिखाई दिया। जिसका सिर व हाथ पूरी तरह से गल चुका था।

लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर सीओ उमेश कुमार पांडेय, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी मौके पर पहुंचे और शव कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए आसपास के जिलों में जानकारी दी। इसके बाद घर से गायब पिता के बारे में पुत्र रहीस ने पुलिस को जानकारी दी और मौके पर आकर शिनाख्त की। रहीस की कहना है कि कोई दुश्मनी नहीं थी ।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।