UP Crime: खेत में मिला धड़, सिर अभी भी गायब; दोस्तों ने अपहरण के बाद रेता था गला- मर्डर की खौफनाक कहानी
औरैया में एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले युवक का रुपयों के लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही अपहरण कर लिया और बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जालौन कोतवाली क्षेत्र में अकोढ़ी दुबे गांव के पास युवक का धड़ रविवार को शाम बरामद हुआ है। अभी सिर नहीं मिला है।
By Jagran NewsEdited By: Shivam YadavUpdated: Sun, 05 Nov 2023 11:24 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जालौन। औरैया में एक मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाले युवक का रुपयों के लेनदेन को लेकर दोस्तों ने ही अपहरण कर लिया और बाद में गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। जालौन कोतवाली क्षेत्र में अकोढ़ी दुबे गांव के पास युवक का धड़ रविवार को शाम बरामद हुआ है। अभी सिर नहीं मिला है।
यह है पूरा मामला
बिहार के चंपारण जिले के थाना सिंगटा क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर निवासी 20 वर्षीय सूरज कुमार पुत्र बबलू कुमार औरैया में एक कंपनी की मार्केटिंग का काम करता था। दो नवंबर को उसका उसके दो दोस्तों के बीच रुपयों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हो गया था।
साथियों ने दर्ज कराई थी लापता होने की रिपोर्ट
झगड़े के बाद से वह लापता था। अगले दिन उसके साथियों ने सूरज के लापता होने की रिपोर्ट औरैया कोतवाली में दर्ज कराई थी, जिसके बाद से पुलिस युवक की तलाश कर रही थी।धारदार हथियार से गर्दन रेतकर की हत्या
औरैया पुलिस की जांच में पता चला कि सूरज का दोस्तों के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस व एसओजी टीम ने दोनों दोस्तों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की। उन्होंने धारदार हथियार से गर्दन रेतकर हत्या किए जाने की बात कही।
खेत में थे खून के निशान
दोस्तों की निशानदेही पर रविवार को औरैया कोतवाल पंकज मिश्रा, सीओ सिटी एमपी सिंह व एसओजी टीम के साथ जालौन पहुंचे। जालौन कोतवाल विमलेश कुमार के साथ टीम अकोढ़ी दुबे के पास स्थित कामाक्षा देवी मंदिर के पीछे पहुंची जहां राजीव निरंजन के खेत के पास स्थित एक गूल में सूरज का धड़ पड़ा मिला। खेत में खून के निशान भी थे।गर्दन के ऊपरी हिस्से की तलाश में पुलिस
पुलिस ने धड़ को कब्जे में ले लिया और गर्दन के ऊपर के हिस्से की तलाश की, लेकिन छह घंटे की मेहनत के बाद भी पुलिस गर्दन के ऊपर का हिस्सा बरामद नहीं कर सकी है। हालांकि, पुलिस की तलाश अभी भी जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।