जालौन में बिजली विभाग और विजिलेंस टीम ने अभियान चलाकर बकाएदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। विभाग और विजिलेंस का यह अभियान बड़े बकाएदारों के खिलाफ चलाया गया। इस दौरान 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं 45 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। बिजली चोरी रोकने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है।
संवाद सूत्र, माधौगढ़। कस्बा में बिजली विभाग के अधिकारियों व विजिलेंस टीम ने बड़े बकाएदारों के यहां चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अवैध रूप से बिजली चोरी कर रहे 20 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गलत तरीके से बिजली जला रहे 45 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए।
कस्बा में बिजली विभाग के अधिकारीयों व विजिलेंस टीम ने दोपहर के समय छापेमारी की।
बिजली चोरी के खिलाफ चेकिंग अभियान
राजस्व वसूली व बिजली चोरी रोको अभियान के तहत अधीक्षक अभियंता व अधिशासी अभियंता के निर्देशन उपखंड अधिकारी प्रेमकुमार रावत व अवर अभियंता आलोक खरे विजिलेंस टीम प्रभारी चंद्रप्रताप सिंह व आरक्षी रोहित शर्मा धीरेंद्र कुमार के साथ चेकिंग अभियान चलाया।
अभियान में बिजली चोरी कर रहे कस्बा के मुहल्ला जवाहर नगर निवासी राजा व रितु शर्मा व शिवा गांधी नगर निवासी प्रशांत, वार्ड नंबर 11 जाहिद व सुलोचना वार्ड नंबर सात राजदा व पूरन व गौरव तौमर आदि लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
45 के काटे गए कनेक्शन
45 लोगों के कनेक्शन काटे गए, बिजली अवर अभियंता आलोक खरे ने बताया कि बिजली उपभोक्ताओं को हर हाल में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है, लेकिन उपभोक्ता समय से बिजली का बिल नहीं भर रहे हैं। इसलिए अपने बिजली के बिल समय से जमा कर दें जिससे बिजली मिल सके।
यह भी पढ़ें- UP News: जालौन में खनिज निरीक्षक व लिपिक को किया गया निलंबित, आखिर क्यों लिया गया एक्शन?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।