UP News: रोटावेटर में फंसकर 10 मीटर तक घिसटा युवक, कई टुकड़ों में बंटा; जालौन में दिल दहला देने वाला हादसा
जालौन जिले में एक दुखद घटना में 19 वर्षीय तिलक वर्मा की ट्रैक्टर दुर्घटना में मृत्यु हो गई। वह अपने दोस्त के साथ खेत की जुताई कर रहा था। उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रोटावेटर में फंस गया। तिलक को बचाने के प्रयास में उसका दोस्त भी घायल हो गया। तिलक की मौत के बाद से उसकी मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
जागरण संवाददाता, माधौगढ़ (जालौन)। जालौन में सोमवार की देर शाम एक दुर्घटना में 19 साल के युवक की मौत हो गई। ग्राम सिरसा दोगढ़ी निवासी 19 वर्षीय तिलक वर्मा अपने दोस्त मोहित दोहरे के साथ ग्राम अमखेड़ा में ट्रैक्टर और रोटावेटर से खेत की जुताई कर रहा था, जब यह हादसा हुआ। तिलक ने अपने दोस्त को ट्रैक्टर चलाने के लिए दिया और खुद ट्रैक्टर के बोनट पर बैठ गया। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह रोटावेटर में फंस गया।
10 मीटर तक रोटवेटर के साथ घिसटता रहा युवक
घटना के समय तिलक के दोस्त मोहित ने देखा कि तिलक का संतुलन बिगड़ने के बाद वह रोटावेटर के नीचे आ गया, तो वह घबराकर चलते ट्रैक्टर से कूदकर भाग गया। इससे पहले कि मोहित कुछ और कर पाता, तिलक रोटावेटर में फंसते हुए करीब 10 मीटर तक घिसटता चला गया और कई जगहों से गंभीर रूप से कट गया। जब तक आसपास के किसानों ने दौड़कर ट्रैक्टर को रोका और तिलक को बाहर निकाला, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इसे भी पढ़ें- उरई: घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, किसी को नहीं लगी भनक
घटना के समय दोस्त मोहित भी साथ में था
मृतक तिलक वर्मा ग्राम सिरसा दो गढ़ी का निवासी था और वह गोविंद सिंह के ट्रैक्टर को चलाता था। सोमवार को वह अपने दोस्त मोहित के साथ आशीष तिवारी के खेत में काम करने गया था। मोहित ने बताया कि दोनों ने आधे खेत की जुताई की थी, तभी मोहित ने तिलक से ट्रैक्टर चलाने को कहा, जिस पर तिलक ने उसे ट्रैक्टर चलाने दिया और खुद बोनट पर बैठ गया। यह घटना खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों के लिए भी सदमे का कारण बनी।तिलक की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल
सूचना मिलने पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है, खासकर तिलक की मां केतकी और भाई राकेश का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने बताया कि अगर किसी तरह का शिकायती पत्र मिलता है, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
इसे भी पढ़ें- पत्नी कहती थी- तुम्हें छोड़कर भाग जाऊंगी, शक होने पर पति से कर लिया झगड़ा, फिर जो हुआ… देखने आई पुलिस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।