Move to Jagran APP

पत्नी कहती थी- तुम्हें छोड़कर भाग जाऊंगी, शक होने पर पति से कर लिया झगड़ा, फिर जो हुआ… देखने आई पुलिस

जालौन के ग्राम मानपुर में एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और वह उसे घर से भाग जाने की धमकी देती थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:32 PM (IST)
Hero Image
घटनास्थल पर जांच करते अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा। जागरण
संवाद सूत्र, जालौन। जालौन के ग्राम मानपुर में महिला के चरित्र पर शक में पति ने पत्नी के गर्दन पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। परिजनों के अनुसार, मृतका ने कोर्ट मैरिज कर रखी थी और वह पति को भाग जाने की धमकी देती थी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। 

यह है पूरा मामला

ग्राम मानपुर निवासी अमर सिंह सिंह अपने पिता प्रीतम सिंह से अलग रहकर खेती व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी 30 वर्षीय पत्नी कुसुमा देवी से काफी दिनों से वाद विवाद चल रहा था, जिस पर वह उसने अक्सर मारपीट भी करता था। 

बुधवार की सुबह 10 बजे के लगभग चरित्र पर संदेह को लेकर उसने पत्नी के गले में कुल्हाड़ी मारकर उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग गया। घर में आठ वर्षीय पुत्र राज व चार वर्षीय पुत्री लकी आए तो कमरे में मां का खून से लथपथ शव देख वह चीखने लगे। 

हत्या की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंचे अन्य परिजनों की सूचना पर थाना पुलिस ने पहुंचकर अमर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे पूछताछ की तो अमर सिंह ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

घर से भाग जाने की धमकी देती थी पत्नी

आरोपी अमर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी का चरित्र ठीक नहीं था और उससे कोर्ट मैरिज की थी। कई बार घर से भाग जाने की भी धमकी देती थी, जिससे तंग होकर उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। 

महिला की पति द्वारा कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया, जिसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है और आरोपी को जेल भेजा गया है।

-प्रदीप कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक

मृतका की मां ने बताया- बेटी करती थी झगड़ा

सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारियों और फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मौके पर मौजूद मृतका की मां से भी पूछताछ की, जिसमें मां ने भी बताया कि पुत्री आए दिन झगड़ा करती थी।

यह भी पढ़ें: रायबरेली में मह‍िला सुरक्षा को लेकर चल रही थी चर्चा, Rahul Gandhi ने हेल्‍पलाइन नंबर पर कर द‍िया कॉल; फ‍िर...

यह भी पढ़ें: Aligarh News: एएमयू में रतन टाटा को सम्मानित करने के कार्यक्रम का छात्रों ने किया विरोध, तख्ती लेकर प्रदर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।