मंगरौल में शुरू हुआ जल जीवन मिशन का कार्य
मंगरौल में शुरू हुआ जल जीवन मिशन का
By JagranEdited By: Updated: Mon, 04 Jul 2022 06:56 PM (IST)
मंगरौल में शुरू हुआ जल जीवन मिशन का कार्य
जागरण प्रभावसंवाद सूत्र, महेबा : ग्राम पंचायत मंगरौल में जल जीवन मिशन को पूरा करने के लिए दो वर्ष पहले नलकूप का बोर केंद्रीय जल आयोग के द्वारा किया गया था। जागरण ने पड़ताल कर मंगरौल की परियोजना पर अव्यवस्थाओं का चौबंद शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। खबर छपते ही फिर से बोरिंग कर योजना का कार्य शुरू कर दिया गया है।ब्लाक क्षेत्र के ग्राम मंगरौल में प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन का कार्य दो वर्ष पहले शुरू किया गया था। जिसमें बोरिंग होने के बाद बोरवेल में ताला लगाकर कार्य ठप कर दिया था। जागरण ने इसकी पड़ताल की और 28 जून के अंक में मंगरौल की पेयजल योजना पर अव्यवस्थाओं का चौबंद शीर्षक से खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। खबर के प्रभाव से जल जीवन मिशन के अधिकारी हरकत में आए तथा चिन्हित स्थान पर फिर से 8 इंची व्यास की बोरिंग शुरू कर दी। बोरिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। संबंधित अवर अभियंता दिव्यांश सिंह से जब योजना पर खर्च की जाने वाली धनराशि प्राक्कलन के बारे में पूछा गया तो बताया कि कार्य पूरा होने के बाद मेजरमेंट होने पर लागत की जानकारी मिल सकेगी। ग्रामीणों ने बताया इस परियोजना के चालू हो जाने पर नया पुरवा, द्वारिकापुरी, संतोष नगर, बशांत ताल, नवलपुरा, मंगरौल की नौ हजार से अधिक आबादी को हर घर में आसानी से पानी मिलने लगेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।