Move to Jagran APP

'मम्मी सॉरी, मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं...,' मां को वॉट्सऐप मैसेज लिख जिम ट्रेनर ने सुसाइड की, वीडियो भी भेजा

जालौन जिले में एक युवती ने आत्महत्या कर ली। युवती ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को वीडियो और वॉट्सऐप मैसेज भेजकर अपनी मौत का कारण बताया। युवती ने मैसेज पर लिखा कि वह अच्छी बेटी नहीं है इसलिए खुदकुशी कर रही है। साथ ही अपने ब्वॉयफ्रेंड पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

By mahesh prajapati Edited By: Sakshi Gupta Updated: Sun, 10 Nov 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। (प्रतीकात्मक तस्वीर) जागरण।
जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गणेशगंज में शनिवार की देर शाम एक युवती ने सुसाइड कर ली। युवती जिम ट्रेनर थी। आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो बनाकर अपनी मां को भेजा था। साथ ही वॉट्सऐप मैसेज करके अपने आत्महत्या की वजह बताई थी। युवती ने मां को मैसेज में लिखा कि वो अच्छी बेटी नहीं है, इसलिए वह अब जा रही है। साथ ही अपने ब्वॉयफ्रेंड को न छोड़ने की भी बात कही है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवती की मां ने पुलिस से बेटी के ब्वॉयफ्रेंड की शिकायत की है। उस पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है।

खुदकुशी करने से पहले मां के नाम लिखा मैसेज

युवती का नाम स्नेहा कुमारी है। स्नेहा ने अपनी मां रानी देवी को वॉट्सऐप पर लिखा, 'मम्मी सॉरी, मैं एक अच्छी बेटी नहीं हूं, मैंने गलती कर दी। एक गलत इंसान से प्यार करके, मैं जा रही हूं। आप अपना ख्याल रखना। बट, मम्मा आप उसे कभी नहीं छोड़ना...।'

बता दें कि मोहल्ला गणेशगंज निवासी 19 वर्षीय स्नेहा उर्फ जिया बीएससी फाइनल ईयर की छात्रा थी। पिछले एक साल से इलाहाबाद बैंक के पास स्थित न्यू बेयरलेस जिम में एक ट्रेनर के तौर पर काम करती थी। उसकी मां रानी देवी का आरोप है कि जिम मालिक आकाश गुप्ता व ट्रेनर शानू, विशाल पुरवाल व हिमांशु यादव उसका मानसिक उत्पीड़न कर रहे थे। हिमांशु यादव ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। ब्लैकमेल व उत्पीड़न से परेशान होकर स्नेहा ने खुदकुशी की है। स्नेहा की मां की तहरीर पर पुलिस स्नेहा के फोन को जब्त कर जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें- उरई: घर में सो रहे दो मासूम भाइयों की जिंदा जलकर मौत, किसी को नहीं लगी भनक

मां का आरोप है कि शनिवार की शाम को स्नेहा ने हिमांशु यादव को वीडियो कॉल की थी। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मृतका स्नेहा की मां ने जिम मालिक आकाश गुप्ता, ट्रेनर शानू, विशाल पुरवाल व हिमांशु यादव के विरुद्ध क्राइम ब्रांच में तहरीर दी है। जिसमें ब्लैकमेल व मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर बेटी ने खुदखुशी करने की बात लिखी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पिता की मौत के बाद मां भी करती थी काम

मृतका स्नेहा कुमारी के पिता की काफी साल पहले मौत हो गई थी। इसके बाद उसकी मां रानी देवी भी घर खर्च चलाने के लिए एक ब्यूटी पार्लर में काम करती थी। घर में छोटा भाई मयंक भी है, जो पढ़ाई कर रहा है। बहन की असमय मौत के कारण वह भी बदहवास है और मां का भी रो रोकर बुरा हाल है।

कमरे में बज रहे थे गाने

जिस कमरे में स्नेहा ने फंदा लगाकर खुदकुशी की है। उसमें तेज आवाज में गाने बज रहे थे। इसके अलावा कमरे में झालर की रोशनी भी थी। इस कारण कमरे में क्या हो रहा है, इसकी आवाज भी बाहर तक नहीं पहुंच रही थी।

इस मामले में सीओ उमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मोहल्ला गणेशगंज में एक युवती के फंदा लगाकर खुदकुशी करने की सूचना मिली थी। खुदकुशी के बाद मौके पर जांच की गई। शिकायती पत्र भी मिला है। जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें- पत्नी कहती थी- तुम्हें छोड़कर भाग जाऊंगी, शक होने पर पति से कर लिया झगड़ा, फिर जो हुआ… देखने आई पुलिस

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।