Move to Jagran APP

UP Crime: 4500 रुपये उधारी नहीं लौटाने पर दोस्त की हत्या...सिर पर ईंट मारी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा

जालौन के माधौगढ़ क्षेत्र में एक युवक का शव मिला था। पुलिस ने जांच के बाद उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बताया कि उसने युवक को 4500 रुपये उधार दिए थे। वापस मांगने पर बहस हो गई थी। इसी दौरान छीना झपटी हुई और युवक पत्थर पर गिरकर घायल हो गया था। इसके बाद युवक ने उसके सिर में दो बार पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी।

By mahesh prajapati Edited By: Sakshi Gupta Updated: Wed, 20 Nov 2024 04:28 PM (IST)
Hero Image
हत्यारोपित गौतम द्विवेदी, इसी ने अपने दोस्त गौरव की हत्या कर दी। (तस्वीर जागरण)
जागरण संवाददाता, उरई (जालौन)। माधौगढ़ क्षेत्र के ग्राम बंगरा राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक युवक का खून से लथपथ अवस्था में शव मिला था। पुलिस व फोरेंसिक टीम ने युवक के पिता की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर मृतक के दोस्त से उसकी बातचीत का पता चला। पुलिस ने उस युवक को हिरासत में लिया तो उसने पूरी घटना स्वीकार की।

हत्यारोपित ने बताया कि उसने युवक को 4500 रुपये उधार दिए थे। वापस मांगने पर बहस हो गई थी। इसी दौरान छीना झपटी हुई और युवक पत्थर पर गिरकर घायल हो गया था। इसके बाद युवक ने उसके सिर में दो बार पत्थर मारकर उसकी हत्या कर दी थी। राजफाश करने वाली पुलिस टीम को एसपी ने दस हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।

युवक की सिर कूचकर हत्या की थी

रेंढ़र थाना क्षेत्र के ग्राम गड़ेरना निवासी 25 वर्षीय गौरव तिवारी उर्फ रानू पुत्र रामदत्त तिवारी की बंगरा के राजकीय इंटर कॉलेज के बीच मैदान में सोमवार की रात को पत्थर से सिर कूच कर हत्या कर दी गई थी। मंगलवार को सूचना सीओ रामसिंह, थाना प्रभारी पप्पू सिंह व फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर जांच की थी।

मृतक के पिता रामदत्त तिवारी ने पुलिस को बताया था कि सोमवार की शाम को घर से वह मां से डीटीएच की छतरी लेने की बात कहकर बाइक से निकल आया था। पिता रात में जब घर लौटे तो गौरव को न देख उसको फोन लगवाया। फोन रिसीव नहीं हुआ तो रात भर उन्होंने उसकी खोजबीन की थी।

शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले

जीआइसी के मैदान में गौरव का शव मुंह के बल पड़ा मिला था। उस समय उसके शरीर पर सिर्फ पैंट थी। सिर को पत्थर से कुचला गया था और सिर के पास ही पत्थर व दो सोने की जंजीर पड़ी मिली थीं। पास में ही बाइक खड़ी। युवक के शरीर में कई चोटों के निशान भी थे। पुलिस ने मृतक युवक के मोबाइल फोन की लोकेशन व काल डिटेल के आधार पर गांव के ही उसके दोस्त गौतम द्विवेदी को हिरासत में लिया तो राजफाश हुआ कि उसी ने उसकी हत्या की थी। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोपालपुरा रोड पर गढ़ा रामपुरा तिराहा के पास से हत्यारोपित को गिरफ्तार कर लिया। जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पूरा घटनाक्रम स्वीकार कर लिया।

इसे भी पढ़ें- UP News: रोटावेटर में फंसकर 10 मीटर तक घिसटा युवक, कई टुकड़ों में बंटा; जालौन में दिल दहला देने वाला हादसा

4500 रुपये को लेकर हुई थी कहासुनी

हत्यारोपित गड़ेरना गांव निवासी गौतम द्विवेदी ने बताया कि वह तमिलनाडु के मदुरई में रहकर काम करता था। दीपावली पर्व पर घर आया था। इसी दौरान उसने गौरव को 4500 रुपये उधार दिए थे। उसे 20 नवंबर को वापस मदुरई जाना था। जब उसने गौरव से रुपये मांगे तो उसने एक दो दिन में देने की बात कही थी। पांच दिन पहले भी उसका गौरव से विवाद हो गया था, जिसकी वजह से वह उससे रंजिश मानने लगा था। सोमवार को उसने गौरव से कहा कि उसे रुपये आज ही चाहिए, क्योंकि उसे बुधवार को वापस जाना है।

इस पर गौरव ने कहा कि था कि वह बंगरा से एटीएम से रुपये निकालकर ला रहा है। गौतम भी उसके साथ बंगरा आ गया। जब गौरव ने रुपये निकाले तो दोनों राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में चले गए, जहां गौरव तिवारी ने अपने बाइक को बैग से एक लोहे की रॉड निकाली और उसे मारने लगा। जिस पर उसने गौरव के मुंह में मुक्का मार दिया, जिससे उसके मुंह से खून आने लगा और वह पास में पड़े ईंटा के पास गिर पड़ा। इस पर मुझे लगा कि वह घर जाकर शिकायत करेगा तो उसने उसी पत्थर से गौरव के सिर में दो बार कर दिए, जिससे उसकी मौत हो गई।

उरई शर्ट लेने आया था हत्यारोपित

इसके बाद वह मौके से भाग गया। उसकी शर्ट भी खून से खराब हो गई थी। इसके बाद वह उरई आया और उसी कलर की एक नई शर्ट खरीदकर वापस गांव चला गया था। साथ ही शर्ट रास्ते में फेंक दी थी। पुलिस ने खून से सनी शर्ट बरामद कर युवक पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक मोबाइल, रक्त रंजित कपड़े व बाइक बरामद की है।

इस संबंध में एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने बताया कि बंगरा के राजकीय इंटर कालेज के मैदान में युवक की सिर कुचला शव मिला था। पुलिस की टीम ने 24 घंटे में ही हत्यारोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उसने 4500 रुपये न देने पर उसकी हत्या कर दी थी। 

इसे भी पढ़ें- UPPCL: छापामारी के लिए घर-घर पहुंची बिजली विभाग की तीन टीमें, 135 कनेक्शन काटे; साढ़े चार लाख की वसूली

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।