Jaunpur News: खोवा बनाने के लिए दूध उबालते समय फटा ब्वायलर, महिला की मौत, दो घायल
जौनपुर के खुटहन क्षेत्र के डिहियां गांव में दूध उबालते समय बॉयलर फटने से एक महिला मनीता देवी की मौत हो गई। उनके पति राजेंद्र बिंद और सीता देवी घायल हुए। यह हादसा दोपहर एक बजे हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। मृतक के परिवार को सहायता दी जा रही है। घटना से गांव में अफरा-तफरी मच गई।
संवाद सूत्र, जौनपुर। क्षेत्र के डिहियां गांव में मंगलवार को खोवा बनाने के लिए लगभग पांच सौ लीटर दूध उबालते समय अचानक बॉयलर फटने से पत्नी की मौत हो गई। पति समेत दो घायल हो गए। जिस टिन शेड में इसे लगाया गया था वह भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बॉयलर फटने के दौरान हुए धमाके से गांव में अफरा-तफरी मच गई और गर्म दूध काफी दूर तक फैल गया। पुलिस ने पहुंचकर जांच की।
छह माह पूर्व राजस्थान से लाए थे मशीन
गांव निवासी सरजू बिंद खुटहन थाने के बगल मिठाई की दुकान चलाते हैं। इसके अलावा वह गांवों से दूध खरीद कर खोवा, छेना व पनीर बनाकर थोक भाव में बेचते हैं। इसमें उनका बेटा राजेंद्र बिंद व बहू मनीता देवी भी सहयोग करती हैं। घर के बाहर कुछ दूरी पर टिन शेड में वह राजस्थान से लगभग छह माह पूर्व डेढ़ लाख में लाकर इसके लिए मशीन लगाए हैं।
तेज धमाके के साथ फटा बॉयलर
मशीन में लकड़ी के चूल्हे के साथ बॉयलर लगा है। इसमें दूध डालने पर लगभग आधे घंटे में जलकर खोवा बन जाता है। दोपहर तकरीबन एक बजे दूध उबालते समय प्रेशर तेज होने की वजह से तेज धमाके के साथ बॉयलर फट गया।बॉयलर के अवशेष से घर से तकरीबन 15 मीटर दूरी पर उपली पाथ रही सरजू बिंद की बहू मनीता बिंद के सिर का पिछली हिस्सा उड़कर सौ मीटर दूर झाड़ियों में जा गिरा। इसके साथ ही उसका पूरा शरीर दूध से झुलस गया।
वहीं, उनके पति राजेंद्र बिंद सहित पड़ोसी सरिता देवी बॉयलर के अवशेष से घायल हो गईं। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई, जिसने भी सुना वह घटनास्थल पर पहुंच गया। घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस को फोन किया गया, लेकिन एक घंटे बाद भी उसके न पहुंचने पर निजी साधन से दोनों को पिलकिछा बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय ले जाया गया। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हादसे के बाद सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: बहराइच हिंसा: अगर गाना बजा तो गोली चलेगी… सुबह से साफ की जा रही थी बंदूक की नली, विधायक के दावे से खलबलीयह भी पढ़ें: माल उड़ाकर ‘हवा में गायब’ हो जाता था गैंग, पुलिस के लिए बन चुके थे सिरदर्द… फिर एक दिन उल्टी पड़ गई होशियारी!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।