Jaunpur: दुराचार का आरोपित बदलापुर थाने से फरार, प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी निलंबित
किशोरी के साथ दुराचार व पाक्सो एक्ट का आरोपित बबी गौतम मंगलवार की सुबह बदलापुर थाना पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी निरीक्षक समेत सात पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।
By Jagran NewsEdited By: MOHAMMAD AQIB KHANUpdated: Tue, 21 Mar 2023 06:20 PM (IST)
जौनपुर, जागरण संवाददाता: किशोरी के साथ दुराचार व पाक्सो एक्ट का आरोपित बबी गौतम मंगलवार की सुबह बदलापुर थाना पुलिस की हिरासत से फरार हो गया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय, निरीक्षक (अपराध) देवेंद्र सिंह समेत सात पुलिस कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस कर्मियों के यह कार्रवाई कर्तव्य पालन में उदासीनता बरतने के आरोप में की गई है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरार आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया गया है। टीमें संभावित स्थानों पर लगातार दबिश दे रही हैं।मालूम हो कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गत तीन मार्च की रात उसकी 16 वर्षीय पुत्री को बदलापुर खुर्द गांव के कनकपुर का बबी गौतम घर से अगवा कर पूरब तरफ करीब डेढ़ किलोमीटर दूर ले जाकर दुराचार किया। किसी को घटना के बारे में किसी को बताने पर जान से मार डालने की धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गत 10 मार्च को आरोपित बबी गौतम के विरुद्ध दुष्कर्म, पाक्सो एक्ट, जान से मारने की धमकी आदि धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
आरोपित थाने से हुआ फरार
पुलिस का कहना है कि आरोपित को मंगलवार की सुबह गिरफ्तार किया गया था। जरूरी लिखापढ़ी कर चालान करने की तैयारी की जा रही थी कि इसी दौरान वह मौका पाकर थाना परिसर से भाग गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।