यूपी के इस जिले में 12 प्रतिशत तक बढ़ सकते हैं सर्किल रेट, डीएम की अध्यक्षता में कमेटी ने पूरी की प्रक्रिया
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जल्द ही सर्किल रेट में बढ़ोतरी होगी। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने निर्धारित प्रक्रिया को पूरी कर ली है। जिले में 12 प्रतिशत तक सर्किल रेट बढ़ने का अनुमान है। इससे पहले नौ अगस्त आपत्तियां मांगी गई हैं। 12 अगस्त तक इसे निस्तारित कर दिया जाएगा। इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, जौनपुर। सर्किल रेट में दस से 12 प्रतिशत तक बढ़ोतरी हो सकती है। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ की अध्यक्षता में गठित कमेटी निर्धारित प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद इसे लेकर आपत्तियां मांग ली गई हैं। नौ अगस्त तक आपत्तियां दी जा सकती हैं व 12 अगस्त तक इसे निस्तारित किया जाएगा। इसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे लेकर तहसीलदार, एसडीएम व एआइजी स्टांप भी बैठक कर अपनी रिपोर्ट सौंप चुके हैं।
प्रतिवर्ष पुनरीक्षण के आधार पर सर्किल रेट निर्धारित किया जाता है। वृक्ष मूल्यांकन की दरें पूर्व की भांति निर्धारित हैं। भूमि मूल्यांकन नियमावली 1974 के प्रविधान के हिसाब से सर्किल रेट का निर्धारण किया जाता है। नियम के मुताबिक हर वर्ष भूमि की महत्ता को देखते हुए उसके सर्किल रेट को तय किया जाता है।आमतौर पर इसे एक अगस्त तक निर्धारित कर लिया जाता है, लेकिन इस बार अधिकारियों के तबादले व अन्य कारणों की वजह से इसे लेकर कुछ देरी हुई।
एडीएम वित्त एवं राजस्व, राम अक्षयबर चौहान ने बताया-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।इसे भी पढ़ें: 'इंसाफ अभी बाकि है...', सजा होने के बाद पहली बार कानपुर पहुंचे इरफान सोलंकी; रंगदारी मामले में आज तय होंगे आरोपसर्किल रेट इस बार दस से 12 प्रतिशत बढ़ सकते हैं। इसके लिए आपत्तियां मांग ली गई हैं। 12 अगस्त तक इसका निस्तारण कर दिया जाएगा व नौ अगस्त के बाद मिलने वाली आपत्तियों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।