Move to Jagran APP

वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेसजन ने उठाई आवाज

श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जया दुबे के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसजनों ने स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौंपा। इसमें वाराणसी से चलकर लखनऊ व कानपुर को जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Feb 2021 05:54 PM (IST)Updated: Sat, 13 Feb 2021 05:54 PM (IST)
वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के लिए कांग्रेसजन ने उठाई आवाज

जागरण संवाददाता, बदलापुर (जौनपुर): श्रीकृष्णनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को जया दुबे के नेतृत्व में पहुंचे कांग्रेसजनों ने स्टेशन अधीक्षक को पत्रक सौंपा। इसमें वाराणसी से चलकर लखनऊ व कानपुर को जाने वाली वरुणा एक्सप्रेस ट्रेन के संचालन की मांग की। रेल मंत्री को संबोधित ज्ञापन में चेतावनी दी गई कि यदि 15 दिन में ट्रेन का संचालन नहीं किया गया तो कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।

कहा है कि कोविड-19 के चलते वरुणा ट्रेन को निरस्त कर दिया गया। जिसे अब तक नहीं चलाया गया, जबकि कोलकाता, मुंबई, नई दिल्ली जैसे महानगरों में स्थानीय स्तर पर मेट्रो का संचालन किया जा रहा है। यह इस बात को प्रमाणित करता है कि प्रदेश के इन जनपदों के दैनिक यात्रियों, छात्रों, व्यापारियों व मरीजों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। लोगों ने चेताया कि यदि 15 दिन के भीतर उक्त ट्रेन का संचालन नहीं हुआ तो हम सभी आंदोलन करने में बाध्य होंगे। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी इंद्रमणि दुबे, मंडल अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी, विवेक यादव, हरिशंकर दुबे, राजेश , विवेक चौरसिया, दुर्गेश पांडेय आदि उपस्थित थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.