बिजली विभाग की छूट के बाद भी बकाया देने में रुचि नहीं ले रहे उपभोक्ता, महज 108 करोड़; विलंब भुगतान अधिभार में भी छूट
Bijli Bill प्रदेश सरकार ने किसानों घरेलू उपभोक्ताओं व्यापारियों औद्योगिक इकाइयों व निजी संस्थाओं के बकायेदारों के लिए एकमुश्त समाधान योजना का तोहफा दिया है। योजना के 31 दिसंबर तक आसान किस्तों में बकाया जमा करने पर विलंब भुगतान अधिभार में छूट दी जा रही है। तय तिथि बीत गई और अभी तक लाभ पाने के लिए सिर्फ 77997 बकाएदारों ने ही पंजीकरण कराया है।
संवाद सहयोगी, जौनपुर। Bijli Bill: जनपद में बिजली बिल का बकाया लगातार बढ़ता जा रहा है। वसूली के लिए तमाम योजनाएं व अभियान चलाया गया, लेकिन खजाना खाली रह गया। विभाग ने इन दिनों वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना लागू किया है। अलग-अलग तिथियों में भुगतान करने पर सरचार्ज में सौ प्रतिशत से लेकर 20 प्रतिशत तक छूट की व्यवस्था है।
महत्वाकांक्षी योजना लागू होने के बाद भी उपभोक्ता बकाया देने में रुचि नहीं ले रहे हैं। जनपद में 584,307 उपभोक्ताओं पर 1168.57 करोड़ रुपये बाकी है। योजना में अभी तक सिर्फ 108.73 करोड़ रुपये ही जमा हो पाया है।
किसानों, घरेलू उपभोक्ताओं, व्यापारियों, औद्योगिक इकाइयों व निजी संस्थाओं के बकायेदारों के लिए प्रदेश सरकार ने एकमुश्त समाधान योजना का तोहफा दिया है। योजना के 31 दिसंबर तक आसान किस्तों में बकाया जमा करने पर विलंब भुगतान अधिभार में छूट दी जा रही है।
आठ नवबंर से शुरू हुई है योजना
इसके तहत एक किलोवाट के घरेलू उपभोक्ताओं से लेकर पांच किलोवाट निजी नलकूप, छह किलोवाट औद्योगिक तक को सरचार्ज में सौ से लेकर 20 प्रतिशत तक छूट की व्यवस्था दी गई है। योजना की शुरुआत आठ नवंबर से हुई है। तय तिथि बीत गई और अभी तक लाभ पाने के लिए सिर्फ 77997 बकाएदारों ने ही पंजीकरण कराया है। इन बकाएदारों ने 108.73 करोड़ रुपये जमा किया है।
16 जनवरी तक कर सकेंगे आवेदन
अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना के अनुसार, बकाएदारों को लाभ देने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चल रही है। इस योजना से जुड़ने के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके बाद भी लोग रुचि नहीं ले रहे हैं। 1168.57 करोड़ बकाया के सापेक्ष सिर्फ 108.73 करोड़ रुपये ही जमा हुआ है। उपभोक्ताओं को लाभांवित करने के लिए 16 जनवरी तक तिथि बढ़ा दी गई है। उपभोक्ता तय तिथि तक योजना से जुड़कर लाभ पाएं।WhatsApp पर हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
यह भी पढ़ें:UP Bijli Vibhag: यूपी में बिजली विभाग का बड़ा फैसला, आज से मीटर रीडर कराएंगे ऑन-स्पॉट बिल भुगतान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।