मानक के विपरीत हो रहे कार्यों के उच्च स्तरीय जांच की मांग
तहसील परिसर में मंगलवार को सभासद अरुण कुमार मिश्र।
जागरण संवाददाता, मड़ियाहूं (जौनपुर): तहसील परिसर में मंगलवार को सभासद अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में आधा दर्जन सभासदों ने उपजिलाधिकारी अर्चना ओझा से मिलकर तहरीर दिया कि नगर पंचायत को दीनदयाल आदर्श नगर पंचायत के रूप में चयनित किया गया है। इसमें विकास के लिए करोड़ों रुपये का आवंटन हुआ है, नगर पंचायत में विकास का कार्य मनमाने ढंग से मानक विहीन कराया जा रहा है। नगर पंचायत ने स्वास्थ्य केंद्र मड़ियाहूं की चारदीवारी का निर्माण मानक के विपरीत सफेद बालू से किया जा रहा है। इसका सभासदों ने विरोध किया तो एसडीएम के निर्देश पर अवर अभियंता ने मानक के विपरीत कार्य होने की रिपोर्ट नगर पंचायत को सौंपा। नगर पंचायत ने ठेकेदार को अधूरी बाउंड्रीवाल गिराकर पुन: मानक के अनुरूप कार्य करने के लिए नोटिस जारी किया था। तीन माह बीत जाने के बाद भी ठेकेदार की तरफ से कार्य कराया जा रहा है। इस मौके पर राकेश गुप्त, मोहनलाल चौरसिया, मनोज चौरसिया, नितेश सेठ आदि उपस्थित रहे।