Move to Jagran APP

जिले के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते नौ पदक

महावीर कम्युनिटी सेंटर इनडोर स्टेडियम फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी की तरफ से दो स्वर्ण व सात कांस्य पदक हासिल किया।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 12 Apr 2022 06:51 PM (IST)
Hero Image
जिले के खिलाड़ियों ने दो स्वर्ण सहित जीते नौ पदक

जागरण संवाददाता, जौनपुर: महावीर कम्युनिटी सेंटर इनडोर स्टेडियम फरीदाबाद हरियाणा में आयोजित ओपेन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जौनपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यूपी की तरफ से दो स्वर्ण व सात कांस्य पदक हासिल किया। गतदिवस आयोजित फ‌र्स्ट नेशनल ताइक्वांडो प्रतियोगिता में जनपद के 13 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी व प्रशिक्षक संजीव कुमार ने बताया कि जूनियर 46-51 भारवर्ग में निशांत गुप्ता व 60-65 भारवर्ग में समृद्धि साहू ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। वहीं अलग-अलग भारवर्ग में अंकित मिश्र, दिव्य गुप्त, नूर मोहम्मद, रूद्र प्रताप सिंह, सौभाग्य साहू, अभिषेक गुप्त, सक्षम साहू ने शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ने इस चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जनपद के खिलाड़ियों का ज्यादा पदक होने के कारण ट्राफी पर कब्जा रहा। खिलाड़ियों के स्वजन ने सिटी स्टेशन पर पहुंचकर मिठाई व मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया। जनपद आगमन पर एसोसिएशन के प्रबंधक शुभम गुप्त, निखिलेश सिंह, महिला प्रबंधक यासमीन बेगम, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष श्रवण जायसवाल ने खिलाड़ियों का स्वागत किया।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।