Move to Jagran APP

UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा में एक और बदलाव, इस बार पांच स्तर से रखी जाएगी नजर; गठित की गई निगरानी सेल

UP Board Exam माध्यमिक शिक्षा परिषद की नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद नित नए-नए बदलाव कर रहा है। इस साल मंडल व यूपी बोर्ड कार्यालय पर भी निगरानी सेल गठित करने का आदेश है। निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से चार कंप्यूटर की मांग की गई है। कंप्यूटर न होने से कार्यालय में कामकाज प्रभावित है।

By Akhilesh Singh Edited By: riya.pandey Updated: Sun, 21 Jan 2024 03:38 PM (IST)
Hero Image
यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी के लिए पांच स्तरीय मॉनिटरिंग सेल गठित
संवाद सहयोगी, जौनपुर। UP Board Exam: माध्यमिक शिक्षा परिषद की नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद नित नए-नए बदलाव कर रहा है। इस साल परीक्षा में पांच स्तर से निगरानी की जाएगी। पूर्व में जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में बने कंट्रोल रूम, ई-डिस्ट्रिक सेल व प्रदेश स्तर पर निगरानी होती थी।

इस साल मंडल व यूपी बोर्ड कार्यालय पर भी निगरानी सेल गठित करने का आदेश है। निगरानी के लिए बोर्ड द्वारा जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से चार कंप्यूटर की मांग की गई है। कंप्यूटर न होने से कार्यालय में कामकाज प्रभावित है। ऐसे में कंप्यूटर व आपरेटर कैसे विभाग देगा। इस पर संशय है।

जनपद में 1,61,789 परीक्षार्थी इस साल परीक्षा में शामिल होंगे। इसके लिए 239 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा में 6810 कक्ष निरीक्षक लगाए जाएंगे। नकलविहीन शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए यूपी बोर्ड ने कई बदलाव किए गए, जिसमें परीक्षा केंद्रों और परीक्षा कक्षों में सीसीटीवी कैमरे व वॉयस रिकॉर्डर लगाए गए। इससे काफी हद तक नकल रुक सकी।

इस साल एक और बदलाव

हाईस्कूल, इंटर परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग भी की जा रही है। इसके लिए जिले में कंट्रोल रूम, ई-डिस्ट्रिक सेल व निदेशक माध्यमिक शिक्षा के कार्यालय में सेल का गठन विगत कई साल से हो रहा था। इस साल एक और बदलाव किया गया है।

परीक्षा में संयुक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा वाराणसी कार्यालय व माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज कार्यालय से भी निगरानी की तैयारी है। यहां बैठकर अधिकारी किसी भी परीक्षा केंद्र की स्थिति के बारे में जान सकते हैं। अगर किसी परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह की कोई हरकत या गड़बड़ी दिखाई देगी, तो उसकी फील्ड में रहने वाली टीम को सूचना दी जाएगी। यह टीम संबंधित परीक्षा केंद्र पर पहुंचकर जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।

यूपी बोर्ड के छात्रों का आंकड़ा...

  • जनपद में विद्यालयों की संख्या-655
  • परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र-239
  • यूपी बोर्ड में कुल पंजीकृत छात्र-1,61789
  • हाईस्कूल में पंजीकृत छात्र-84570
  • इंटरमीडिएट में पंजीकृत छात्र-77219
जिला विद्यालय निरीक्षक राजीव रंजन मिश्र के अनुसार, माध्यमिक शिक्षा की परीक्षा की निगरानी जेडी कार्यालय वाराणसी व यूपी बोर्ड कार्यालय प्रयागराज से भी की जानी है। इसके लिए कंप्यूटर की डिमांड की गई है। दो कंप्यूटर माध्यमिक शिक्षा निदेशक कार्यालय के लिए भी मांगा गया है।

यह भी पढ़ें:

Board Exam: बोर्ड परीक्षा कराने वाले कक्ष निरीक्षकों का QR कोड वाला होगा ID कार्ड, नकल माफिया पर रोक को उठाया गया यह कदम

Board Exam: कड़ी निगरानी में होगी बोर्ड परीक्षा, डबल लॉक आलमारी में सुरक्षित होंगे प्रश्न पत्र; CCTV कैमरे की भी निगरानी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।