मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे को कराया जमींदोज
नगर के हुसेनाबाद खरका कालोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पक्का पोखरा पर अवैध कब्जे को गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने जमींदोज करा दिया।
जागरण संवाददाता, जौनपुर : नगर के हुसेनाबाद खरका कालोनी स्थित प्राचीन शिव मंदिर पक्का पोखरा पर अवैध कब्जे को गुरुवार को राजस्व विभाग की टीम ने जमींदोज करा दिया। यह कार्रवाई हिदू युवा वाहिनी की शिकायत पर डीएम के आदेश पर की गई। मौके पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। हिदु युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष डा. अनिल दुबे को हुसेनाबाद, खरका स्थित शिव मंदिर पक्का पोखरा के महंथ अवधेश चंद्र भारद्वाज ने फोन के माध्यम से सूचना दिया कि मंदिर के पास कुछ लोग जबरन रदीवार बनाकर व गेट लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिए हैं। इसकी सूचना उन्होंने लाइन बाजार थाना को भी दी थी। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद भी अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कार्य करा दिया। महंथ से प्राप्त सूचना को गंभीरता से लेते हुए हिदू युवा वाहिनी संगठन का एक प्रतिनिधि मंडल डीएम से मिला। जिलाधिकारी ने राजस्व टीम को मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। इस मौके पर जिला संयोजक र्त्यम्बकेश्वरनाथ सिंह, दीपक सिंह, सिद्धार्थ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
नहर की आराजी पर किया जा रहा कब्जा हटवाया