Move to Jagran APP

Jaunpur News : जौनपुर में छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या, तालाब में फेंका शव - दो दिन पहले घर से लापता हुई थी

मछलीशहर कोतवाली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्त ने स्वजन की शिकायत पर सीओ गिरेंद्र सिंह को आरोपों की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।15 वर्षीय किशोरी के पिता ने कोतवाली में 20 नवंबर को उसके लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने अगले दिन मुकदमा दर्ज कर गांव के ही तीन युवकों रेहान मन्नान व फिरदौस को हिरासत में लिया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Fri, 22 Nov 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
20 नवंबर को पिता ने लापता होने की दी थी तहरीर
जागरण संवाददाता, जौनपुर : दो दिन पूर्व घर से लापता हुई दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। शुक्रवार की सुबह तालाब में उसका शव मिला। पिता की तहरीर पर पुलिस ने रेहान, उसकी बहन रुखसार, फिरदौस, मन्नान के खिलाफ हत्या, पाक्सो एक्ट व एससी-एसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घरवालों का आरोप है कि हिरासत में लिए गए आरोपितों को पुलिस ने पैसा लेकर छोड़ दिया है।

20 नवंबर को पिता ने लापता होने की दी थी तहरीर

मछलीशहर कोतवाली पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक मोहित गुप्त ने स्वजन की शिकायत पर सीओ गिरेंद्र सिंह को आरोपों की जांच कर दो दिन में रिपोर्ट देने का आदेश दिया है।15 वर्षीय किशोरी के पिता ने कोतवाली में 20 नवंबर को उसके लापता होने की तहरीर दी थी। पुलिस ने अगले दिन मुकदमा दर्ज कर गांव के ही तीन युवकों रेहान, मन्नान व फिरदौस को हिरासत में लिया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पैसे लेकर आरोपितों को छोड़ दिया। पिता ने बताया कि गुरुवार को वह परिवार के कुछ सदस्यों के साथ रेहान के घर गए थे। वहां उसकी बहन रुखसार ने मोबाइल फोन पर बेटी से बात भी कराई थी। पुलिस के दबाव में उसने वह फोन नंबर दिया जिससे बेटी से बात कराई थी लेकिन बाद में वह बंद हो गया। अगले दिन तालाब में शव मिलने की सूचना पर पहुंचा तो वह बेटी का था।

महिला की कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से पीटकर हत्या

(जौनपुर): खेत में भैंस जाने को लेकर कुछ दिन पहले हुए विवाद में तेजी बाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव निवासी इंद्रेश की पत्नी सुभद्रा की कुल्हाड़ी व लाठी-डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई। सुभद्रा गुरुवार की शाम पांच बजे सई नदी के तट पर लकड़ी काटने गई थी। शुक्रवार की सुबह उसका शव सरपत के झुरमुट में मिला। 

पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा थाने पहुंचकर पीड़ित स्वजन से मुलाकात की व फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य जुटाए। सुभद्रा शाम पांच बजे के करीब सई नदी के जंगल में लकड़ी काटने गई थी। देरशाम तक घर न लौटने पर स्वजन ने काफी तलाशा, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने भी अपने स्तर पर पड़ताल की, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला।

अगले दिन शुक्रवार को महिला की तलाश में निकले घरवालों को शव घर से तकरीबन आधा किलोमीटर दूर नदी किनारे जंगल में सरपत के झुरमुट में मिला। जानकारी होते ही थाना प्रभारी तेजी बाजार लक्ष्मण विक्रम सिंह अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा ने थाने पहुंचकर स्वजन से, जबकि एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने मौके पर पहुंचकर पूछताछ कर जानकारी ली। मृतका सुभद्रा के पति इंद्रेश ने दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि कुछ दिन पहले खेत में भैंस जाने के विवाद को लेकर पड़ोसी बृजभान निषाद से विवाद हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।