UPPCL: यूपी के इस जिले में बीस दिनों तक सात घंटे बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित, इस कारण विभाग ने लिया बड़ा फैसला
UP Electricity 132 केवी पारेषण उपकेंद्र शाहगंज से सुइथाकलां और गुड़बड़ी उपकेंद्रों तक जाने वाले बिजली तारों को दुरुस्त करने की वजह से अगले बीस दिनों तक दिन में सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सोमवार से शुरु हो रहा यह कार्य 30 जून तक चलेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सुबह नौ से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
संवाद सूत्र, सरपतहां (जौनपुर)। 132 केवी पारेषण उपकेंद्र शाहगंज से सुइथाकलां और गुड़बड़ी उपकेंद्रों तक जाने वाले बिजली तारों को दुरुस्त करने की वजह से अगले बीस दिनों तक दिन में सात घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सोमवार से शुरु हो रहा यह कार्य 30 जून तक चलेगा।
विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान सुबह नौ से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान तारों की मरम्मत, उन्हें बदलने और सुरक्षा उपकरणों की जांच की जाएगी, जिससे आपूर्ति की गुणवत्ता और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।
अधिकारियों ने उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि वे इस अवधि में बिजली की बचत और वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों का उपयोग करें। इसके अलावा, किसी भी आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिए उपकेंद्र के संपर्क नंबर पर संपर्क किया जा सकता है। बिजली कटौती से संबंधित विस्तृत जानकारी और नियमित अपडेट के लिए उपभोक्ताओं को विभागीय वेबसाइट पर भी नजर रखने की सलाह दी गई है।
इसे भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में गम और गुस्से के बीच मदरसा संचालक का शव सुपुर्द-ए-खाक, छावनी बना रहा पूरा गांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।