वर्षो से सपने संजोए विवि का अधूरा इंडोर स्टोडियम
जागरण संवाददाता, सरायख्वाजा (जौनपुर): बसपा शासनकाल में वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय प
By JagranEdited By: Updated: Sun, 07 Jan 2018 07:24 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सरायख्वाजा (जौनपुर): बसपा शासनकाल में वीर बहादुर ¨सह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में मंजूर इंडोर स्टेडियम का निर्माण आज भी खटाई में पड़ा है। इस स्टेडियम के नवनिर्माण पर 2.60 करोड़ रुपये खर्च होने के सात वर्षो बाद भी अधूरा पड़ा है। इससे तत्कालीन कुलपति प्रो.सुंदर लाल के ड्रीम प्रोजेक्ट को गहरा झटका लगा है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय में एकलव्य स्टेडियम के सामने एक एकड़ भूमि पर 19 सितंबर 2011 को प्रदेश के तत्कालीन उच्च शिक्षामंत्री डा.राकेशधर त्रिपाठी ने शिलान्यास किया था। यह 5.32 करोड़ की लागत से बनना था। कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड ने इंडोर स्टेडियम को फाउंडेशन व पीलर बनाने के बाद 2.60 करोड़ का भुगतान लेकर कार्य को बंद कर दिया है। अधूरे इंडोर स्टेडियम के विषय में दैनिक जागरण ने कई बार उठाया, जिस पर विश्वविद्यालय के कार्य परिषद ने कार्यदायी संस्था को भगोड़ा साबित कर शासन में पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग किया। जिस पर शासन के वरिष्ठ आला अफसरों ने विश्वविद्यालय आकर जांच पड़ताल किया बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। विश्वविद्यालय में बीते महीने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री उच्च शिक्षामंत्री दिनेश शर्मा के सामने इंडोर स्टेडियम, बास्केटबाल व टेनिस कोर्ट के अधूरे पड़े भवनों की बात रखी गई तो उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से रिपोर्ट तलब कर बनवाने का भरोसा दिया था। बहरहाल ढाक के तीन पात वाली कहावत ही चरितार्थ होती नजर आ रही है। विश्वविद्यालय के इस अधूरे इंडोर स्टेडियम में सात वर्षो के भीतर तमाम जंगली पेड़ पौधे उग आए हैं। इस संबंध में विश्वविद्यालय खेलकूद परिषद के सचिव शेखर ¨सह ने बताया कि वर्षो से अधूरे पड़े इंडोर स्टेडियम के निर्माण के लिए खेलकूद परिषद ने शासन को पुन: एक प्रस्ताव भेजकर धन मुहैया कराने की मांग की गई। विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहनवाज खां ने बताया कि विश्वविद्यालय की अगले माह होने वाली कार्य परिषद की बैठक में संघ एक प्रस्ताव देकर बनवाने की मांग करेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।