Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jaunpur News: नीली बत्ती लगी कार के साथ फर्जी पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वर्दी की धौंस दिखाकर करता था उगाही

खेतासराय थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान हूटर व नीली बत्ती लगी कार सवार फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के पास से साज-सज्जायुक्त एक जोड़ी खाकी वर्दी विभागीय फर्जी पहचान पत्र स्टांप मुहर व अन्य कागजात मिले हैं। आरोपित की पहचान खेतसराय निवासी उमेश यादव के रूप में हुई है। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान वर्दी व बत्ती का फायदा उठा चुका है।

By Jagran NewsEdited By: Siddharth ChaurasiyaUpdated: Sat, 09 Sep 2023 06:44 PM (IST)
Hero Image
खेतासराय पुलिस ने चेकिंग के दौरान हूटर व नीली बत्ती लगी कार सवार फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, जौनपुर। खेतासराय पुलिस ने शनिवार की भोर में चेकिंग के दौरान हूटर व नीली बत्ती लगी स्विफ्ट डिजायर कार सवार फर्जी पुलिस कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से साज-सज्जायुक्त एक जोड़ी खाकी वर्दी, विभागीय जाली पहचान पत्र, स्टांप, मुहर व अन्य कागजात मिले हैं।

खेतासराय थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश यादव मय फोर्स मानी खुर्द रोड पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान हूटर बजाती नीली बत्ती लगी संदिग्ध स्विफ्ट डिजायर कार आती दिखी। पुलिस ने रोककर उसमें सवार वर्दीधारी व्यक्ति से ससम्मान पूछताछ की। उसने अपना नाम उमेश यादव और पता खेतासराय के मवई गांव बताया।

संदेह होने पर सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया। स्वीकार किया कि वह सिपाही की वर्दी पहनकर नीली बत्ती लगी कार से निकलता है। आमजन व रात में ट्रकों को रोककर चालकों पर वर्दी का धौंस जमाकर चेकिंग के बहाने धन उगाही करता था। पूर्व में कई बार चेकिंग के दौरान वर्दी व बत्ती का फायदा उठाकर निकल चुका था।

पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी, कूटरचना आदि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में एसआइ शान मोहम्मद, राम भवन यादव, हेड कांस्टेबल रामाशीष यादव, कांस्टेबल प्रमोद यादव, अमरजीत कुमार भी रहे।

आरोपित के पास से यह भी हुए बरामद

दो पेपर रिजर्वेशन कोटा की मांग संबंधित फार्म जिसके पृष्ठ भाग पर भारतीय रेल का लोगो लगा है। हिंदी व अंग्रेजी में चार आवा-जाही फार्म उत्तर रेलवे सीएफ-1/ जनरल 97 अंकित, 50 रुपये का स्टांप पेपर, वीवो का मोबाइल व कुछ अन्य कागजात।

गिरफ्तार आरोपित उमेश यादव बहुत शातिराना दिमाग का है। वह ट्रकों को रात में रोककर चालकों पर धौंस जमाकर धन वसूली करता था। उसके बारे में और छानबीन कराई जा रही है।

- शुभम तोदी, सीओ शाहगंज।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर