Jaunpur : पीड़ित की ही जमीन पर उसका कब्जा दिलाने के लिए लेखपाल मांग रहा था 5 हजार- हो गई यह कार्रवाई
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संगठन के उच्चाधिकारियों ने आरोपित लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने का खाका खींचा। निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। केमिकल लगाए गए पांच हजार रुपये प्रभुनाथ सरोज को दिए। शनिवार की दोपहर प्रभुनाथ सरोज ने कस्बा में मछलीशहर रोड पर स्थित हनुमान बिल्डिंग के पास लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी को रुपये लेने को बुलाया।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 21 Oct 2023 06:19 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जौनपुर : भ्रष्टाचार निवारण संगठन की वाराणसी इकाई की टीम ने शनिवार को तहसील में तैनात लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा। कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के बाद अग्रिम कार्रवाई के लिए टीम आरोपित लेखपाल को साथ लेकर वाराणसी चली गई।
कोतवाली क्षेत्र के सरौना के हलका लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी के विरुद्ध गांव के ही प्रभुनाथ सरोज ने संगठन में प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की थी। आरोप लगाया था कि लेखपाल उनकी ही जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए पांच हजार रुपये बतौर रिश्वत मांग रहे हैं।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए संगठन के उच्चाधिकारियों ने आरोपित लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ने का खाका खींचा। निरीक्षक नीरज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर दी। केमिकल लगाए गए पांच हजार रुपये प्रभुनाथ सरोज को दिए। शनिवार की दोपहर प्रभुनाथ सरोज ने कस्बा में मछलीशहर रोड पर स्थित हनुमान बिल्डिंग के पास लेखपाल सत्येंद्र दत्त द्विवेदी को रुपये लेने को बुलाया।
प्रभुनाथ सरोज के रुपये देते ही घात लगाए पास में मौजूद टीम ने लेखपाल को धर दबोचा। कोतवाली ले जाकर केमिकल से धुलवाया तो लेखपाल का हाथ गुलाबी हो गया। टीम प्रभारी नीरज सिंह ने तहरीर देकर लेखपाल के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में निरीक्षक सहवीर सिंह, निरीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य आरक्षी शैलेंद्र राय, विशाल उपाध्याय, सुमित कुमार भारती, आरक्षी विनोद कुमार, सूरज गुप्ता रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।