पंडित रवि शंकर विवि ने वर्धमान को 17-4 से किया पराजित
वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में शनिवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला व पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय रायपुर ने वर्धमान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 17-4 से पराजित किया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 26 Feb 2022 08:21 PM (IST)
जागरण संवाददाता, मल्हनी (जौनपुर) : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के एकलव्य स्टेडियम में शनिवार को पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालय महिला व पुरुष हैंडबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच में पंडित रवि शंकर विश्वविद्यालय रायपुर ने वर्धमान विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 17-4 से पराजित किया।
मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्या ने कहा कि सभी प्रतिभागियों को खेल टीम भावना से खेलना चाहिए, वही आपकी जीत है। कहा कि कोच की मेहनत से ही खिलाड़ी तरक्की करता है। विश्वविद्यालय परिसर में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। खेल भावना से खेलने वाला खिलाड़ी आगे बढ़ता है और तरक्की करता है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नाम रोशन भी करता है। अलग-अलग राज्यों से आए खिलाड़ी अपनी संस्कृति को एक दूसरे से साझा करें। इससे सामाजिक व मानसिक विकास होगा। कुलसचिव महेंद्र कुमार ने भी खिलाड़ियों से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद जताई और आगे बढ़ने का मंत्र भी दिया। इस मौके पर पूर्व खेल सचिव राधेश्याम शर्मा, प्रो. मनोज मिश्र, डा. विजय सिंह, डा. विजय कुमार तिवारी, डा. राकेश कुमार यादव, सहायक कुलसचिव दीपक सिंह, कुलसचिव बबिता, धीरज श्रीवास्तव, सत्येंद्र सिंह, अरुण कुमार आदर्श समेत सभी टीमों के खिलाड़ी कोच व कोच मैनेजर आदि उपस्थित रहे। संचालन डा. अशोक सिंह ने किया। अंत में खेल सहायक रजनीश सिंह ने अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। एकलव्य स्टेडियम पर पहले दिन खेले गए दूसरे मैच में मणिपुर विश्वविद्यालय मणिपुर ने कल्याणी विश्वविद्यालय पश्चिम बंगाल को 21-16 से पराजित किया। वहीं तीसरे मैच में उत्कल विश्वविद्यालय उड़ीसा के न आने के कारण एपीएस विश्वविद्यालय रीवां को वाकओवर मिल गया। निर्णायक की भूमिका मंगल यादव, आशीष गुप्ता, सचिन शुक्ला, तरुण कुमार खरवार, मनोज यादव, हेमंत, आमोद कुमार ने निभाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।