उमानाथ सिंह स्टेडियम से राजनाथ ने बूथ अध्यक्षों में भरा जोश
जागरण संवाददाता जौनपुर टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम से भाजपा काशी क्षेत्र के बूथ स
जागरण संवाददाता, जौनपुर: टीडी कालेज के उमानाथ सिंह स्टेडियम से भाजपा काशी क्षेत्र के बूथ सम्मेलन में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के संबोधन ने बूथ अध्यक्षों में जोश भर दिया। रक्षामंत्री केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक की योजनाओं व उसकी उपलब्धियों का जैसे-जैसे बखान करते रहे पूरा मैदान तालियों की गड़गड़हट व जय श्रीराम के उद्घोष से गूंजता रहा। जिन्ना को भारत का नहीं पाकिस्तान का जनक बताया तो उपस्थिति भाजपाजन दोनों हाथों को उठाकर तालियां बजाने लगे। उनके उत्साह को देखकर रक्षामंत्री ने अपना संबोधन कुछ देर रोकर सभी से आग्रह कर कहा 'अरे भाई मुझे बोलने तो दीजिए'। इस पर सभी शांत हुए को फिर उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं की तुलना सेना के जवानों से करते हुए कहा कि जिस तरह से सेना के जवानों के बल ही हमने दुनिया को दिखा दिया कि भारत अब कमजोर देश नहीं, बल्कि सबसे शक्तिशाली हो गया है उसी तरह से भारतीय जनता पार्टी भी अपने बूथ कार्यकर्ताओं के बल पर सबसे शक्तिशाली पार्टी बन गई है। यह सुनते ही कार्यकर्ताओं का उत्साह दूना हो गया और वे जयकारा लगाने लगे। ऐसे में रक्षामंत्री ने अपने 40 मिनट के संबोधन में जहां सपा, बसपा व कांग्रेस सरकारों की खामियों को बताया, वहीं अपनी सरकार की योजनाओं को बताते हुए उनकी उपलब्धियों को भी गिनाया। कार्यकर्ताओं को शीश झुकाकर किया नमन
बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अपने संबोधन में रक्षा, सुरक्षा के साथ केंद्र व राज्य सरकार की अब तक की उपलब्धियां की जहां खूब तारीफ की, वहीं जाते-जाते वे कार्यकर्ताओं का सम्मान करना नहीं भूले। उन्होंने अपने संबोधन में ज्यों कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं का शीश नवाकर अभिनंदन करते हैं। इसे सुनकर पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश का ठिकाना न रहा। पूरी भीड़ जय श्रीराम और भारत माता की जय का उद्घोष करने लगी। जब रक्षामंत्री ने योगी को मास्क उतारने को कहा