Move to Jagran APP

Road Accident : स्कूली बच्चों से भरी बस असंतुलित होकर पलटी, एक बच्चा और ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

जफराबाद नगर के काली प्रसाद इंटर कालेज की बस स्कूल से बच्चों को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी। बाईपास पर अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से चालक संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में कुल 22 बच्चे सवार थे। संजोग अच्छा रहा कि बच्चे सुरक्षित बच गए। सीओ सिटी तथा जाफराबाद पुलिस मौके पर पहुंच बच्चों को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 23 Mar 2024 01:20 PM (IST)
Hero Image
Road Accident : स्कूली बच्चों से भरी बस असंतुलित होकर पलटी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जौनपुरः वाराणसी-लखनऊ राजमार्ग के जफराबाद बाईपास पर शनिवार को 11.45 बजे स्कूली बच्चों से भरी बस असंतुलित होकर पलट गई। इसमें एक बच्चा व चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों का उपचार स्थानीय अस्पताल में कराया गया।

जफराबाद नगर के काली प्रसाद इंटर कालेज की बस स्कूल से बच्चों को लेकर उन्हें छोड़ने जा रही थी। बाईपास पर अचानक बाइक सवार के सामने आ जाने से चालक संतुलन खो बैठा और बस सड़क किनारे पलट गई। बस में कुल 22 बच्चे सवार थे। संजोग अच्छा रहा कि बच्चे सुरक्षित बच गए। सीओ सिटी तथा जाफराबाद पुलिस मौके पर पहुंच बच्चों को दूसरे वाहन से उनके घर भेजा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।