Move to Jagran APP

व्यापारियों व बैंक वालों को बताए लूट से बचाव के तरीके

थाना परिसर में शनिवार को व्यापारियों व मिनी बैंक संचालकों की बैठक प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्हें लूट की घटना से बचने के तरीके बताए गए।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 09 Apr 2022 06:55 PM (IST)
Hero Image
व्यापारियों व बैंक वालों को बताए लूट से बचाव के तरीके

जागरण संवाददाता, खुटहन (जौनपुर): थाना परिसर में शनिवार को व्यापारियों व मिनी बैंक संचालकों की बैठक प्रभारी निरीक्षक अश्विनी दुबे की अध्यक्षता में हुई। इसमें उन्हें लूट की घटना से बचने के तरीके बताए गए। प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि ऐसी वारदातों को अपराधी साजिश रचकर अंजाम देते हैं। सजगता बरती जाए तो इससे बचा जा सकता है। उन्होंने व्यापारियों व मिनी बैंक संचालकों को सीसीटीवी कैमरा लगवाने की सलाह देने के साथ ही आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखने को कहा। इस दौरान शाम को दुकान बंद कर वापसी के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की नसीहत दी। कहा कि निकलते समय यदि आसपास कोई संदिग्ध नजर आए तो पुलिस की सहायता लें। आगे-पीछे चल रहे बाइकों से उचित दूरी बनाए रखें। संभव हो तो अधिक नकदी व कीमती सामान लेकर चलने से बचें। बैठक में संतलाल सोनी, विश्वनाथ, अशोक विश्वकर्मा आदि मौजूद थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।