Move to Jagran APP

UP News: बदलापुर-शाहगंज-आजमगढ़ मार्ग नेशनल हाईवे घोषित, प्रयागराज व गोरखपुर जाने में होगी आसानी

बदलापुर-क्षेत्र से होकर गुजरी शाहगंज-आजमगढ़ मार्ग को स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे में बदल दिया गया है। इसके लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने एनओसी भी दे दिया है। यह खबर लगते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Tue, 09 May 2023 04:16 PM (IST)
Hero Image
UP News: बदलापुर-शाहगंज-आजमगढ़ मार्ग नेशनल हाईवे घोषित

संवाद सहयोगी, बदलापुर (जौनपुर): बदलापुर-क्षेत्र से होकर गुजरी शाहगंज-आजमगढ़ मार्ग को स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे में बदल दिया गया है। इसके लिए लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने एनओसी भी दे दिया है। यह खबर लगते ही क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है।

विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बताया कि इस मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग घोषित किए जाने की मांग पहले किया था, जिसका परिणाम रहा कि सरकार ने इसके लिए एनओसी जारी कर दी है। इससे राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने का मार्ग प्रशस्त हो गया है।

रमेश मिश्र ने बताया कि चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही वर्तमान सड़क को राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने की कवायद शुरू हो जाएगी। स्वीकृत मार्ग की लंबाई 65 किलोमीटर होगी। मार्ग बन जाने से बदलापुर-शाहगंज-आजमगढ़ के लोगों को प्रयागराज व गोरखपुर आने-जाने में सुविधा होगी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।