UP News : अब भूमि पैमाइश के नाम पर किसानों से मांगी जा रही रिश्वत, कानूनगो रंगे हाथों हुआ गिरफ्तार
UP News in Hindi योगी सरकार भ्रष्टचार कर्मचारियों के खिलाफ लगातार जीरो टॉलरेंस की बात कर रही है। बावजूद इसके कुछ कर्मचारी सरकार की साख पर बट्टा लगा रहे हैं। वहीं अब जौनपुर में महज पांच हजार रुपये के लिए एक कानूनगो ने अपनी नौकरी गंवा लगा दी। टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है।
जौनपुर, जागरण संवाददाता। सरकारी कर्मचारियों द्वारा रिश्वत मांगने के मामलों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। आए दिन यूपी के कई हिस्सों में कर्मचारी काम करने की एवज में आम जनता से रिश्वत की मांग करते हैं। अब ऐसा ही एक मामला जौनपुर में सामने आया है।
भूमि पैमाइश को लेकर मांगी थी रिश्ववत
बदलापुर तहसील कार्यालय में पांच हजार रुपये घूस लेते समय रजिस्ट्रार कानूनगो को गुरुवार दोपहर एंटी करप्शन टीम ने पकड़ लिया। शिकायतकर्ता बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर सरोखनपुर गांव निवासी सुभाष चंद निगम से भूमि की पैमाइश को लेकर रुपये की मांग की गई थी।
उनकी शिकायत पर पहुंची एंटी करप्शन टीम ने कार्यालय में रजिस्ट्रार कानूनगो सुभाष चंद सरोज को पांच हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा। सुभाष चंद निगम का दिया पैसा कानूनगो गिन रहे थे कि टीम ने रंगेहाथ पकड़ लिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।