Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Sweta Singh Jaunpur: जौनपुर की श्वेता सिंह बनीं SDM, UPPSC PCS परीक्षा में पहले प्रयास में ही हास‍िल की सफलता

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा जारी परीक्षा परिणाम में जौनपुर न‍िवासी शिक्षक की बेटी श्वेता सिंह 11वीं रैंक पाकर एसडीएम बन गई। इन्हें महिलाओं में तीसरी रैंक मिली है। जाम गांव निवासी तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह की बड़ी पुत्री श्वेता सिंह पहले ही प्रयास में यह सफलता हासि‍ल करने में कामयाब रहीं। दो बहन व एक भाई में श्वेता सबसे बड़ी हैं।

By Mahendra Kumar Dubey Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 24 Jan 2024 01:36 PM (IST)
Hero Image
जौनपुर की श्वेता सिंह बनीं एसडीएम, महिलाओं में म‍िली तीसरी रैंक।

संवाद सूत्र, सिकरारा (जौनपुर)। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा मंगलवार को जारी परीक्षा परिणाम में क्षेत्र के जाम गांव निवासी शिक्षक की बेटी श्वेता सिंह 11वीं रैंक पाकर एसडीएम बन गई। इन्हें महिलाओं में तीसरी रैंक मिली है।

जाम गांव निवासी तिलकधारी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सत्य प्रकाश सिंह की बड़ी पुत्री श्वेता सिंह पहले ही प्रयास में यह सफलता हासि‍ल करने में कामयाब रहीं। दो बहन व एक भाई में श्वेता सबसे बड़ी हैं।

क‍िसे द‍िया सफलता का श्रेय?

श्वेता की प्रारंभिक शिक्षा हरिहर सिंह स्कूल से हुई है। उसके बाद इंटरमीडिएट सेंट जॉन्स स्कूल से किया। स्नातक की पढ़ाई तिलकधारी महाविद्यालय से किया। श्वेता पिता के साथ साथ मां सुनीता सिंह को अपना आदर्श मानती हैं। श्वेता ने सफलता का श्रेय राष्ट्रीय डिग्री कालेज जमुहाई के एसोसिएट प्रोफेसर डा. शिवलोचन सिंह को दिया।

देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने क‍िया टॉप

बता दें, उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) ने सम्मिलित राज्य/ प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) परीक्षा- 2023 का अंतिम परिणाम मंगलवार को जारी कर दिया था। देवबंद के सिद्धार्थ गुप्ता ने टॉप किया है। प्रयागराज के प्रेमशंकर पांडेय को दूसरा और हरदोई के सात्विक श्रीवास्तव को तीसरा स्थान मिला है।

यह भी पढ़ें: Success Story: मां-बाप के न‍िधन के बाद चाचा ने बढ़ाया मनोबल, UPPCS परीक्षा पास कर काशी के रव‍िकांत बने SDM

यह भी पढ़ें: पिता किसान-मां आंगनबाडी; बेटे ने मेहनत से पाया PCS में दसवां स्थान, ऐसी है कामयाबी की कहानी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर