विवेक यादव अपहरण-हत्याकांड: पुलिस ने चार-पांच गांवों में दी दबिश, 35 से अधिक हिरासत में, घर-घर पहुंचे एसपी
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में फास्ट फूड के 180 रुपये के बकाया न देने पर हुई एक व्यक्ति की हत्या के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी और हिंसक प्रदर्शन किया। पुलिस ने 35 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया और दो प्रधानों की तलाश की जा रही है। पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया गया।
संवाद सूत्र, जौनपुर। फास्ट फूड के बकाया सिर्फ 180 रुपये न देने पर मुंगरमू निवासी विवेक यादव का अपहरण कर हत्या की घटना से परिजनों में आक्रोश था। पुलिस के दो नामजद आरोपियों में से एक को हिरासत में ले लिए जाने और दूसरे की तलाश में लगातार दबिश दिए जाने से स्थिति सामान्य हो रही थी, लेकिन राजनीतिक रोटी सेंकने के लिए मौका तलाशने वाले ने ग्रामीणों को उकसाने में कामयाब हो गए।
उन्हीं के भड़काने पर ग्रामीणों ने गुरुवार की सुबह शव निगोह तिराहा पर रखकर रास्ता जाम कर हिंसक रूप ले लिया। पथराव और बवाल करने वाले 35 से अधिक लोगों को चार-पांच गांवों से पुलिस हिरासत में ले चुकी है। दो प्रधानों की भी पुलिस तलाश में है। पूरे उपद्रव के सूत्रधार यही माने जा रहे हैं।
पुलिस व पीएसी के जवान तैनात
इसमें दो राय नहीं कि रास्ता जाम, पथराव व उपद्रव के दौरान पुलिस प्रशासन ने बहुत धैर्य का परिचय दिया। पुलिस यदि संयम खो देती तो स्थिति और विकट हो जाती। पथराव के दौरान भी अधिकारी ही नहीं, पुलिस जवान भी बचाव की ही मुद्रा में रहे। हालात नियंत्रित करने के लिए जरूरी हो जाने पर ही हल्का बल प्रयोग किया।
इसके बाद शांति व्यवस्था बनाए रखने को निगोह बाजार में भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान तैनात किए गए हैं। दहशत के माहौल के कारण बाजार की दुकानें पूरी तरह बंद हैं।
गहली, निगोह, पाली व मंगरमू में पुलिस व पीएसी के जवानों के साथ ताबड़तोड़ दबिश देकर 35 से ज्यादा उपद्रवियों व उन्हें उकसाने वालों को हिरासत में ले चुकी है। उपद्रव में शामिल व उकसाने वाले अब पुलिस का शिकंजा कसता देख भागे-भागे फिर रहे हैं। देर रात तक मुकदमा दर्ज किए जाने की तैयारी चल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।