Jhansi News: परिवहन विभाग की लापरवाही ले रही लोगों की जान, सड़कों पर बैखोफ दौड़ रहे ओवरलोड वाहन; पुलिस-प्रशासन भी मौन
शिवपुरी में परिवहन विभाग की लापरवाही के कारण ओवरलोड वाहनों की संख्या में वृद्धि हो रही है। इन वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी जा रही हैं जिससे सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। प्रशासन और पुलिस की उदासीनता के कारण अभी तक इन वाहनों पर कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है। पिछले कुछ महीनों में कई गंभीर हादसे में कितने की जान चली गई।
जागरण संवाददाता, शिवपुरी। जिले में यात्री वाहनों में सवारियों की जान से खिलवाड़ का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले के प्रमुख मार्गों पर लगातार ओवरलोड वाहन बेखौफ दौड़ रहे हैं। इन वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक सवारियां ठूंस-ठूंस कर भरी जा रही हैं, जिससे सड़क हादसे बढ़ते जा रहे हैं। खासकर फोरलेन हाइवे, मार्ग पर ओवरलोड वाहनों की स्थिति बेहद गंभीर है।
3 सीटर ऑटो में 15-10 सवारियां
पुलिस-प्रशासन की ओर से नहीं कोई कार्रवाई
यह भी पढ़ें- पुलिस भर्ती परीक्षा देकर घर लौट रहे अभ्यर्थी की हादसे में दर्दनाक मौत, सीने पर चढ़ता हुआ निकल गया वाहन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।