Move to Jagran APP

झांसी में STF संग मुठभेड़ में मारा गया राशिद कालिया, BSP नेता व हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में था वांछित

Jhansi Encounter झांसी के मऊरानीपुर में कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ वीरू को एसटीएफने मऊरानीपुर झांसी में मुठभेड़ में मारा ग‍िराया है। कानपुर पुलिस ने उस पर सवा लाख का इनाम घोषित किया था। बता दें क‍ि पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को चकेरी थानाक्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 18 Nov 2023 10:17 AM (IST)
Hero Image
Jhansi Encounter: हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित राशिद कालिया ढेर
जेएनएन, झांसी। कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में वांछित राशिद कालिया उर्फ घोड़ा उर्फ वीरू को एसटीएफने मऊरानीपुर झांसी में मुठभेड़ में मारा ग‍िराया है। कानपुर पुलिस ने उस पर सवा लाख का इनाम घोषित किया था।

आज सुबह करीब 7.00 बजे थाना मऊरानीपुर, झांसी क्षेत्रान्तर्गत सितौरा रोड पर यूपी एसटीएफ ने हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वान्छित शातिर अपराधी राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ बीरू पुत्र सलीम निवासी चिश्तीनगर, थाना चकेरी कानपुर नगर उम्र करीब 45 वर्ष पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया।

घायल अवस्था में उसे सीएचसी मऊरानीपुर ले जाया गया। जहां से उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया। झांसी मेड‍िकल कॉलेज में इलाज के दौरान राश‍िद काल‍िया की मौत हो गई। काल‍िया की ओर से की गई फायरिंग में एसटीएफ के ड‍िप्‍टी एसपी व इंस्‍पेक्‍टी को भी गोली लगी है।

पिंटू सेंगर की 20 जून 2020 को चकेरी थानाक्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने अब तक 15 आरोपितों को जेल भेजा है, जिसमें से एक कक्कू की जेल में ही मृत्यु हो चुकी है। हत्याकांड को अंजाम देने के लिए पल्सर और केटीएम बाइकों पर सवार होकर चार शूटर आए थे।

गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में सामने आया था कि पल्सर को अहसान कुरैशी चला रहा था, जबकि पीछे राशिद कालिया बैठा था। जबकि केटीएम फैसल कुरैशी चला रहा था और सलमान बेग पीछे बैठा था। स्वचालित हथियारों से चारों ने पिंटू सेंगर पर एक साथ गोलियां बरसाई।

यह भी पढ़ें: Philippines Earthquake: फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप में छह की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: Badrinath Temple: आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, देर शाम दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।