Move to Jagran APP

ATM Card के पासवर्ड किसी से न करें शेयर, 1930 पर दें साइबर क्राइम की सूचना; छात्रों को किया गया जागरूक

साइबर अपराध आज के समय में एक गंभीर समस्या बन चुकी है। साइबर अपराधी लोगों को गुमराह करके उनके पैसे और निजी जानकारी चुरा लेते हैं। प्रदेश सरकार के निर्देशन पर मिशन शक्ति 05 के तहत के.जी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में एवं मोबाइल फोन से होने वाले दुरुपयोग के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।

By Akhilesh Tiwari Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 08 Oct 2024 05:03 PM (IST)
Hero Image
विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति किया गया जागरूक (प्रतीकात्मक फोटो)
जागरण संवाददाता, गुरसराय (झांसी)। प्रदेश सरकार के निर्देशन पर मिशन शक्ति 05 के तहत के.जी जैन मेमोरियल पब्लिक स्कूल की छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध के बारे में एवं मोबाइल फोन से होने वाले दुरुपयोग के बारे में बच्चों को जागरूक किया गया।

उप निरीक्षक शिवानी तंवर ने बताया कि मोबाइल का उपयोग सिर्फ ज्ञानअर्जन के लिए ही विद्यार्थियों को करना चाहिए न कि समय पास करने के लिए आज कल जितने भी साइबर अपराध हो रहे है वो नासमझी के कारण ही होते हैं जिसमें बाद में पश्चाताप के अलावा कुछ नहीं रहता इसलिए...

  • अनजान लोगों से बात न करें
  • ओटीपी किसी को न बताएं
  • बैंक एटीएम कार्ड के पासवर्ड किसी से शेयर न करें
  • साइबर क्राइम की सूचना 1930 पर जरूर दर्ज कराएं
  • वुमन हेल्पलाइन 1090
  • चाइल्ड लाइन नम्बर 181
  • पुलिस सहायता 112
  • मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर 1076
उपरोक्त के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी एवं बताया कि अनजान कॉल पर भ्रमित करके तरह-तरह की सूचना देकर यह लोग आपको या आपके परिजन को गुमराह कर सकते या डरा-धमकाकर रुपये की मांग करते हैं। ऐसे लोगों से सदैव सावधान रहें।

इस अवसर पर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र जैन, प्रधानाचार्य राजेश मसीह, प्रिंस जैन, संजीव सर, निखिल सर,आकांक्षा, खुशी पटसरिया, आतिका आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- UP News: झांसी में डांडिया कार्यक्रम में हंगामा, 31 हिरासत में; कानपुर में भी मारपीट का वीडियो वायरल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।