Move to Jagran APP

एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह झांसी से गिरफ्तार, एक हजार करोड़ रुपये की नजूल संपत्ति से जुड़ा है मामला

एक लाख के इनामी और सिविल लाइन स्थित एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपित हरेंद्र मसीह को झांसी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हाल ही में नवाबाद थाने में हरेंद्र मसीह पर रंगदारी मांगने के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था। इस मामले में अब तक 11 को जेल भेजा जा चुका है।

By gaurav dixit Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 28 Oct 2024 10:10 AM (IST)
Hero Image
एक लाख का इनामी हरेंद्र मसीह (फाइल फोटो)
जागरण संवाददाता, कानपुर। एक लाख के इनामी और सिविल लाइन स्थित एक हजार करोड़ की नजूल की जमीन कब्जाने के मामले में मुख्य आरोपित हरेंद्र मसीह को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे झांसी की नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। हाल ही में नवाबाद थाने में हरेंद्र मसीह पर रंगदारी मांगने के मामले में एक मुकदमा दर्ज हुआ था।

सिविल लाइन स्थित मैरी एंड मैरीमेन स्कूल की एक हजार करोड़ रुपये मूल्य की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर 28 जुलाई 2024 को जमकर बवाल हुआ था, जिसमें लेखपाल की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे में इस जमीन को नजूल की भूमि बताते हुए 13 लोगों को नामजद किया गया था। प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के अलावा इस खेल में हरेंद्र मसीह शामिल था, जिसे मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा था।

मामले में 11 लोगों को भेजा जा चुका है जेल

इस मामले में अब तक 11 को जेल भेजा चुका है, जबकि एडवोकेट जितेंद्र शुक्ला को अग्रिम जमानत मिली हुई है। अकेला हरेंद्र मसीह फरार था, जिस पर एक दिन पहले ही एक लाख रुपये का इनाम किया गया था। वहीं झांसी के नवाबाद थाने में दो दिन पूर्व झांसी के झोकनबाग स्थित क्रिश्चियन अस्पताल की महिला कर्मचारी ने हरेंद्र, उसकी पत्नी संगीता मसीह और प्रकाश राज के खिलाफ 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था।

आरोपी अवनीश दिक्षित

आरोपी अवनीश दीक्षित

कोतवाली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक हरेंद्र को नवाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। सोमवार को पुलिस उसे अदालत में पेश कर सकती है।

हरेंद्र पर 20 मुकदमे

हरेंद्र मसीह के खिलाफ इस समय 20 मुकदमे दर्ज हैं। मसीह के खिलाफ कानपुर में चार, झांसी में 14 और फतेहपुर में दो अभियोग पंजीकृत हैं। वह झांसी में अपने खिलाफ चल रहे विभिन्न वादों में वांछित है और झांसी न्यायालय की ओर से उसके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया है।

सैमुएल गुरुदेव की पत्नी से हुई थी अभद्रता

पुलिस ने जमीन प्रकरण में दो दिन पहले जो चार्जशीट अदालत में दाखिल है, उसमें आरोप लगाया गया है कि अवनीश और उनके गिरोह के लोगों ने सैमुएल गुरुदेव की पत्नी से अभद्रता की थी। चार्जशीट में बम्बा रोड गुमटी निवासी प्राइवेट एकाउंटेंट मीनाक्षी लारेंस के बयान दर्ज किए हैं। मीनाक्षी सैमुएल गुरुदेव सिंह की पत्नी की दोस्त हैं। उनके मुताबिक सैमुएल गुरुदेव इस संपत्ति की देखभाल कर रहे थे। अवनीश दीक्षित व उनके लोगों ने परिसर में कब्जा करने की कोशिश की थी। सीसी कैमरे का डीवीआर कब्जे में लेकर गार्ड संजय को बंधक बना लिया। तोड़ फोड़ की।

कब्जे की कहानी, चार्जशीट की जुबानी

पुलिस के मुताबिक जमीन नजूल की है, इसकी जानकारी हरेंद्र व अवनीश दोनों को पहले से थी। इसलिए दोनों ने साजिश के तहत पूरा घटनाक्रम अंजाम दिया।

  • 24 अप्रैल 2024 को हरेन्द्र कुमार मसीह ने अवनीश दीक्षित को मुख्तारनामा किया।
  •  25 अप्रैल 2024 को अवनीश दीक्षित ने अथार्टी लेटर से जितेश झा को केयर टेकर, मोहित बाजपेयी को मैनेजर व विंसेंन्ट विक्रम चार्ल्स को सुरक्षा अधिकारी नियुक्त कर दिया।
  • 30 अप्रैल 2024 को श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स के नौ साझाीदारों के बीच समझौता हुआ।
  • 7 मई 2024 को श्री आनन्देश्वर एसोसिएट्स रजिस्ट्रार आफ कंपनीज में रजिस्टर कराया गया।
  • 22 मई 2024 को श्री आनन्देश्वर एसोशिएट्स का बैंक खाता एक्सिस बैंक पी रोड में खोला गया।
  • 16 जुलाई 2024 को खाता संख्या 023020072117860 से युनाइटेड फेलोशिप फार क्रिश्चियन सर्विस के खाते में 25 लाख रुपए ट्रान्सफर किया गया।
इसे भी पढ़ें: चित्रकूट में नर्स से सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर आंखों में पट्टी व मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।