Move to Jagran APP

Jhansi: प्रेम सम्बन्ध से नाराज मां-बाप ने बेटी की गला दबाकर ली जान, हत्या के बाद दी खुदकुशी की शक्ल

झांसी रूढ़ीवादी मानसिकता से ग्रसित माता-पिता अपनी बेटी के प्रेम सम्बन्ध से इतने नाराज हो गए कि घर में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी। कानून के शिकंजे से बचने के लिए षड्यंत्र का जाल बुना और बेटी के शव को फांसी के फन्दे पर लटका दिया

By Jagran NewsEdited By: Riya PandeyUpdated: Fri, 02 Jun 2023 10:14 PM (IST)
Hero Image
माता-पिता बेटी के प्रेम सम्बन्ध से इतने नाराज हो गए कि घर में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी।
जागरण संवाददाता, झांसी : Honor Killing : रूढ़ीवादी मानसिकता से ग्रसित माता-पिता अपनी बेटी के प्रेम सम्बन्ध से इतने नाराज हो गए कि घर में ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी। कानून के शिकंजे से बचने के लिए षड्यंत्र का जाल बुना और बेटी के शव को फांसी के फन्दे पर लटका दिया, जिसके बाद पुलिस को बेटी द्वारा खुदकुशी करने की सूचना दे दी लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ने भेद खोल दिया तो पुलिस ने हत्यारे माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

बेटी को युवक से बात करने पर मां-बाप ने लगाई पाबंदी

उल्दन में रहने वाले अहिरवार परिवार की 16 वर्षीय किशोरी के प्रेम सम्बन्ध गांव में रहने वाले स्वजातीय युवक से हो गए। फोन पर बातचीत होते-होते मुलाकातें होने लगीं और इसकी चर्चा गांव में फैल गई। जब किशोरी के परिजनों को इसकी भनक हुई तो उन्होंने डांट-फटकार लगाते हुए युवक से बातचीत व मिलने पर पाबन्दी लगा दी। कुछ दिन तो सबकुछ ठीक रहा लेकिन किशोरी फिर से युवक से बातचीत करने लगी।

बेटी की हत्या करने के बाद दी खुदकुशी की शक्ल

सूत्रों की मानें तो 24 मई 2023 को परिवार वालों ने किशोरी को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह युवक के प्रेम में परिवार के खिलाफ जाने की बात करने लगी। इस पर परिजनों ने उसकी मारपीट कर दी। जब बात नहीं बनी तो उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या करने के बाद परिजन घबरा गए और कानूनी कार्यवाही से बचने के लिए उन्होंने अपने ही घर में बेटी का शव फांसी के फन्दे पर लटका दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना देते हुए बताया कि उसने आत्महत्या कर ली। पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई तो घटना का खुलासा हो गया।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया मौत का सच

रिपोर्ट में बताया गया कि किशोरी की मौत फांसी से गला कसने के बजाए उससे पहले ही गला दबाने से हो चुकी थी। इस पर पुलिस ने प्रारम्भिक जांच में ही घटना के साक्ष्य एकत्र करते हुए किशोरी के माता-पिता के खिलाफ अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप में धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। सूत्रों का कहना है कि आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं और पुलिस जल्द ही इस मामले से पर्दा उठा सकती है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।