Jhansi Hospital Fire: सड़क साफ करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश, डिप्टी सीएम बोले- ये स्वीकार्य योग्य नहीं
झांसी अस्पताल में लगी आग के बाद सड़कों पर चूना डालने वालों पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह स्वीकार्य नहीं है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतक बच्चों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और घायल बच्चों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
जागरण संवाददाता, झांसी। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वॉर्ड में शुक्रवार देर रात आग लगी और 10 मासूमों की जान चली गई। आग 10.32 पर लगी थी। इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची, सेना पहुंची। चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल था। दो घंटे तक रेस्क्यू के बाद 37 बच्चों की जान बचाई गई।
दूसरी तरफ, सीएम योगी के निर्देश पर शनिवार की सुबह 5 बजे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक भी झांसी पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी ली। डिप्टी सीएम के झांसी पहुंचने से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि सड़क की साफ-सफाई की जा रही है। सड़कों के किनारे चूना डाला जा रहा है। हालांकि मामला सामने आने के बाद डिप्टी सीएम ने कार्रवाई करने की बात की है।
डिप्टी सीएम- ये स्वीकार करने योग्य नहीं
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिन लोगों ने चूना डालने आदि जैसा कृत्य किया है, वो स्वीकार योग्य नहीं है। डिप्टी सीएम ने जिलाधिकारी झांसी को ऐसे लोगों को चिह्नित करके कार्रवाई के आदेश दिए हैं।
बता दें कि बृजेश पाठक आधी रात को ही झांसी रवाना हो गए थे। रात भर सफर करके झांसी पहुंचे, मृतक और घायल के परिजनों से मिले, सांत्वना व्यक्त की। जांच के आदेश दिए। इसके साथ ही रेस्क्यू कराए गए बच्चों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए।इसे भी पढ़ें- झांसी मेडिकल कॉलेज हादसा: मृतक नौनिहाल के परिजनों को पांच लाख और गंभीर घायलों को 50 हजार सहायता, सीएम ने दिए आदेश
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।