Move to Jagran APP

UP News: कुख्यात राशिद कालिया उर्फ गौड़ा हत्या करने के इरादे से पहुंचा था झांसी, STF ने क‍िया एनकाउंटर, सीने में मारी गोली

कानपुर के बसपा नेता और हिस्ट्रीशीटर पिंटू सेंगर हत्याकांड में 1.25 लाख रुपये के इनामी कुख्यात राशिद कालिया उर्फ गौड़ा को यूपी एसटीएफ की टीम ने झांसी में मुठभेड़ में ढेर कर द‍िया। गौड़ा हत्‍या के इरादे से झांसी पहुंचा था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कालिया सुपारी लेकर मऊरानीपुर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Sat, 18 Nov 2023 11:54 AM (IST)
Hero Image
Jhansi Encounter: कुख्यात राशिद कालिया उर्फ गौड़ा मुठभेड़ में ढेर
जेएनएन, झांसी। यूपी एसटीएफ की टीम ने शनिवार को तड़के कानपुर के बहुचर्चित पिंंटू सेंगर हत्याकांंड के आरोपित राशिद कालिया को एक एनकाउंंटर में ढेर कर दिया। उसके सीने में गोली लगी। गोली लगने के बाद उसे उपचार के लिए महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलिज लाया गया। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

राशिद कालिया ने झांसी में भी एक हत्याकांड को अंजाम दिया था। उस पर कानपुर से एक लाख रुपए झांसी से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। एसएसपी राजेश एस. के अनुसार के बदमाश राशिद कालिया उर्फ गौड़ा उर्फ वीरू पुत्र सलीम कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र के चिश्तीनगर का रहने वाला था। एसटीएफ को सूचना मिली थी कि कालिया सुपारी लेकर मऊरानीपुर क्षेत्र में किसी व्यक्ति की हत्या करने जा रहा है।

शनिवार सुबह लगभग 7 बजे एसटीएफ ने मऊरानीपुर पुलिस के साथ मिलकर उसकी घेराबन्दी की। सितौरा रोड पर पुलिस ने बाइक से जा रहे राशिद को रोकने का प्रयास किया तो राशिद ने पुलिस पर गोली चला दी। बदमाश द्वारा चलाई गोलियां एसटीएफ के डिप्टी एसपी व एक इंस्पेक्टर को लगी, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट ने उन्हें बचा लिया। जवाब में एसटीएफ ने भी फायरिंग की।

पुलिस की गोली उसके सीने में लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया। उसे घायलावस्था में मऊरानीपुर सीएचसी ले जाया गया। यहां से उसे झांसी मेडिकल कॉलिज रिफर कर दिया गया। यहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जनपद कानपुर नगर के चकेरी थाने में उस पर 147, 148, 149, 307, 302, 34/120बी भादवि व 7 सीएलए ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है।

इसमें राशिद पर 1 लाख का पुरस्कार घोषित है। वहीं झांसी के नवाबाद थाने में भी 2009 में धारा 364ए, 302, 201 भादवि व 12/14 यूपीडीए ऐक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है और 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित है। एसएसपी के अनुसार राशिद मऊरानीपुर (झांसी) में किसी की सुपारी लेकर हत्या करने के इरादे से आया था। उसके पास से एक फैक्ट्रि मेड पिस्टल, दो मैगजीन, एक जिन्दा कारतूस चेम्बर में फंसा, एक जिन्दा कारतूस पिस्तौल में लगा, एक तमंचा 315 बोर एवं एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है ।

यह भी पढ़ें: Philippines Earthquake: फिलीपींस में आए 6.7 तीव्रता के भूकंप में छह की मौत, लापता लोगों की तलाश जारी

यह भी पढ़ें: Badrinath Temple: आज बंद होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट, देर शाम दस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।