PM Awas Yojana New Guideline उत्तर प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के मानकों में बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसकी अवधि भी बढ़ा दी गई है। पहले के 13 मानकों को घटाकर अब 10 कर दिया गया है और वहीं वर्ष 2024 की अवधि को बढ़ाकर 2028-29 कर दी गई है। झांसी में नई गाइडलाइन के साथ करीब 200 लोगों ने आवेदन भी कर दिए हैं।
जागरण संवाददाता, भरतपुरा (ललितपुर)।
PM Awas Yojana New Guideline: ग्राम भरतपुरा में प्रधानमन्त्री आवास योजना (ग्रामीण) की जानकारी से अवगत कराने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों को नई गाइडलाइन से अवगत कराते हुए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। इस दौरान 200 ग्रामीणों ने योजना के तहत आवेदन भी किया गया।
लाभार्थिथों के पात्रता में हुए बदलाव
अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पीएम आवास योजना में पात्रों को लाभ मिलेगा, अपात्रों की जांच कराकर उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
इस दौरान बताया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 के पहले आवास के लिए लाभार्थियों के पात्रता में कुछ बदलाव किए गए हैं। पहले 13 मानकों के आधार पर पात्रता का चयन किया जाता था जिन्हें घटाकर अब 10 मानक कर दिए गए हैं।
पांच एकड़ तक असंचित भूमि वाला भी होगा पात्र
नए मानकों के अनुसार अब दो पहिया वाहन धारक, फ्रिज /रेफ्रिजरेटर धारक तथा 15 हजार रुपए तक प्रतिमाह वेतन पाने वाला भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लिए पात्र होगा। पहले यह धनराशि 10 हजार रुपए थी। इसके अलावा 2.5 एकड़ सिंचित भूमि अथवा पांच एकड़ तक असंचित भूमि वाला लाभार्थी भी पात्र होगा।
चयन प्रक्रिया में लापरवाही पाने पर होगी कार्रवाई
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण सर्वे 2024 उन्मुखीकरण गोष्ठी में यह सब जानकारी ग्रामीणों को दी गयी। बताया गया कि लाभार्थियों के चयन के दौरान जनपद स्तरीय अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी पांच चयनित गांव का सत्यापन करेंगे। चयन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।
इस दौरान 200 लोगों ने प्रधानमंत्री आवास के लिए 200 आवेदन दिए गए।
इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अमित कुमार जैन, रोजगार सेवक जितेन्द्र सिंह, पंचायत सहायक रीता साहू के अलावा अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।