हार्ट अटैक से हुई थी अवर अभियंता की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा; स्टेशन के पास कार में मिला था शव
झांसी रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक कार में अवर अभियंता का शव मिला था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उनकी मौत हार्ट अटैक के कारण हुई थी। अवर अभियंता मनीष का तीन दिनों से अपने परिवार से भी संपर्क नहीं हुआ था। मनीष की मौत के बाद से परिवार में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जागरण संवाददाता, झांसी। झांसी में शनिवार की देर रात रेलवे स्टेशन के पास खड़ी एक कार के अंदर एक युवक का शव मिला था। मृतक की पहचान बिजली विभाग के अवर अभियंता मनीष पन्द्रे के रूप में हुई।
मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। रविवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आई। रिपोर्ट से सामने आया कि मनीष की मौत हार्ट अटैक से हुई थी।
तीन दिनों से घर पर नहीं हुई थी बात
मनीष पन्द्रे, जो मध्य प्रदेश के बालाघाट (जबलपुर) निवासी थे, वर्तमान में भिण्ड जिले के लहार में मिहोना विद्युत सब स्टेशन में अवर अभियंता के पद पर कार्यरत थे। 35 वर्षीय मनीष 20 नवम्बर को अपनी मां से फोन पर बात कर रहे थे, जिसके बाद उनका संपर्क परिवार से टूट गया। 21 नवम्बर को उनकी मां ने उन्हें फोन किया, लेकिन फोन पर कोई जवाब नहीं मिला। 22 नवम्बर को भी मनीष का फोन स्विच ऑफ था, जिसके बाद परिवार के लोग चिंता करने लगे।फोन लगातार स्विच ऑफ बता रहा था
मनीष के परिवार ने शुरुआत में समझा कि उनके मोबाइल की बैटरी खत्म हो गई होगी, लेकिन जब 23 नवम्बर की रात को थाना नवाबाद पुलिस ने परिवार को सूचित किया कि मनीष का शव रेलवे स्टेशन के पास खड़ी कार में पड़ा हुआ है, तो परिवार में हड़कंप मच गया। मनीष की बहन नम्रता पन्द्रे और उनके पति ने तत्काल पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचकर शव की पहचान की और शव को बालाघाट ले जाने की प्रक्रिया शुरू की।
इसे भी पढ़ें- चलती ट्रेन में अचानक दिखा जंगली जानवर, जनरल कोच में युवक को बनाया निशाना; नजर पड़ते ही मचा शोर… थर-थर कांपे यात्री!
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।