Train Accident: तेज रफ्तार ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से गिर गई 8 साल की बच्ची, रेलवे लाइन किनारे झाड़ियों में मिली
झांसी जिले से एक ट्रेन हादसे की घटना सामने आई है। यहां तेज रफ्तार ट्रेन की इमरजेंसी विंडो से आठ साल की बच्ची गिर गई। हालांकि बच्ची को जीआरपी ने सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर लिया। बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर है। हादसा ललितपुर-बिरारी रेलवे स्टेशन के बीच हुआ। बच्ची के परिजनों ने जीआरपी टीम के काम की सराहना की है।
टीमें गठित कर चलाया गया सर्च ऑपरेशन
घायल बच्ची को शीघ्र दिया गया इलाज
इस टीम को मिली सफलता
इनका कहना है
यह भी पढ़ें- झांसी में खाद की कालाबाजारी को रोकने के लिए प्रशासन ने बनाई रणनीति, मोर्चे पर डटे 30 अफसर; दी गई हिदायत
‘‘शुक्रवार की रात्रि 11 बजे जीआरपी थाना ललितपुर में आकर एक महिला यात्री ने सूचना दी कि वह गीता जयंती एक्सप्रेस ट्र्रेन के कोच में टीमकमढ़ से मथुरा की ओर यात्रा कर रही थी, उनके साथ आठ वर्षीय बच्ची भी थी, जो इमरजेंसी विंडो के आस-पास बैठी थी, ट्रेन में अचानक जर्क लगने की वजह से बच्ची विंडों से नीचे गिर गई है, जिस पर जीआरपी ने आरपीएफ की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया और एक घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया तथा त्वरित इलाज दिलाने के लिए घायल बच्ची को मालगाड़ी रुकवाकर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’
-नईम खान मंसूरी, उपाधीक्षक रेलवे, झांसी