Move to Jagran APP

चलती ट्रेन में अचानक दिखा जंगली जानवर, जनरल कोच में युवक को बनाया निशाना; नजर पड़ते ही मचा शोर… थर-थर कांपे यात्री!

UP News - दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री भगवानदास को सांप ने डस लिया। यह घटना झांसी से दिल्ली जाते समय ट्रेन डबरा-ग्वालियर के मध्य में हुई। यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। ट्रेन ग्वालियर पहुंचते ही आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:21 PM (IST)
Hero Image
दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में सांप ने यात्री को डसा।
जागरण संवाददाता, झांसी। दादर-अमृतसर एक्सप्रेस में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जनरल कोच में यात्रा करते समय एक यात्री को सांप ने डस लिया। यह देखकर पूरे कोच में भगदड़ मच गई। यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। 

यह है पूरा मामला

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी भगवानदास (43) अपने बेटे राज के साथ टीकमगढ़ से खजुराहो-झांसी मेमू ट्रेन में सवार होकर झांसी पहुँचे। झांसी से वह रात 8.35 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11057) एक्सप्रेस में दिल्ली जाने के लिये जनरल कोच में सवार हो गये। कोच में भीड़ अधिक होने के कारण वह गेट के पीछे खड़े थे। 

रात करीब 9.45 बजे ट्रेन डबरा-ग्वालियर के मध्य चल रही थी, तभी गेट के पीछे से निकले सांप ने उनको डस लिया। यह देखकर वह चिल्ला कर भागे, तभी सांप पर नजर पड़ते ही पूरे कोच में भगदड़ मच गई। सांप से अपनी जान बचाने के लिए यात्री यहां-वहां भागने लगे। 

यात्रियों ने तत्काल रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। हेल्पलाइन नम्बर पर ट्रेन में सांप होने की जानकारी मिलने पर अफसर भी हैरान हो गए। यात्री की मदद के लिये झांसी रेलवे कंट्रोल को जानकारी पहुंचाई गई। कर्मचारियों ने ट्रेन की लोकेशन जानने के बाद ग्वालियर आरपीएफ को खबर दी। 

ट्रेन के आने से पहले ही आरपीएफ कर्मी व चिकित्सक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन के आते ही चिकित्सकों ने मौके पर ही युवक को प्राथमिक उपचार दिया। आरपीएफ कर्मियों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया गया है। 

जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सांप नहीं निकलते हैं। यह किसी अराजक तत्व का काम होगा। यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि जब ट्रेन किसी स्टेशन या आउटर में रुकी होगी तब सांप ट्रेन के कोच में घुस गया होगा।

सपेरों ने चम्बल एक्सप्रेस में छोड़ दिये थे सांप

ट्रेन में सांप मिलने की यह पहली घटना नहीं है। पिछले साल सपेरों ने सांप का भय दिखाकर यात्रियों से वसूली की थी। रुपये नहीं देने पर कोच में सांप छोड़ दिये थे। 8 सितम्बर 2023 को हावड़ा से ग्वालियर जाने वाली चम्बल एक्सप्रेस (12175) के जनरल कोच में बाँदा स्टेशन से सपेरे सवार हो गये थे। इन लोगों ने झोली से सांप को निकालकर पैसा माँगना शुरू कर दिया था। 

कुछ यात्रियों ने तो रुपये दे दिये थे, लेकिन कुछ यात्रियों ने रुपये देने से मना करते हुए ट्रेन में सांप लाने पर आपत्ति की तो सपेरों ने पोटली से निकालकर 4 सांप कोच में ही छोड़ दिए थे। इससे यात्रियों के बीच चीख-पुकार मच गई थी। 

गोंडवाना एक्सप्रेस के एसी कोच में निकला था सांप 

15 जुलाई को रायगढ़ जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस के बी-9 कोच की सीट नम्बर 32 के पास दरार में सांप देखकर यात्री घबरा गये थे। "एक्स" पर शिकायत के बाद ट्रेन के ललितपुर पहुँचते ही आरपीएफ और रेलकर्मियों ने पहुंच कर तलाशी ली, लेकिन सांप नहीं मिला। इसके बाद यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया।

लावारिस बैग में भी मिला था कोबरा 

11 सितम्बर को प्लैटफॉर्म पर लावारिस मिले बैग में कोबरा सांप मिलने से हड़कंप मच गया था। वन विभाग की टीम बुलाकर सांप को उसके सुपुर्द कर दिया था। बैग रखने वाले की तलाश की गई थी, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका था।

यह भी पढ़ें: PM Modi News: महाकुंभ का आगाज करने आ रहे हैं प्रधानमंत्री मोदी, पीएमओ ने कार्यक्रम को लेकर किया ओके

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।