चलती ट्रेन में अचानक दिखा जंगली जानवर, जनरल कोच में युवक को बनाया निशाना; नजर पड़ते ही मचा शोर… थर-थर कांपे यात्री!
UP News - दादर-अमृतसर एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक यात्री भगवानदास को सांप ने डस लिया। यह घटना झांसी से दिल्ली जाते समय ट्रेन डबरा-ग्वालियर के मध्य में हुई। यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। ट्रेन ग्वालियर पहुंचते ही आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर यात्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
जागरण संवाददाता, झांसी। दादर-अमृतसर एक्सप्रेस में अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जनरल कोच में यात्रा करते समय एक यात्री को सांप ने डस लिया। यह देखकर पूरे कोच में भगदड़ मच गई। यात्री ने रेलवे हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।
यह है पूरा मामला
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ निवासी भगवानदास (43) अपने बेटे राज के साथ टीकमगढ़ से खजुराहो-झांसी मेमू ट्रेन में सवार होकर झांसी पहुँचे। झांसी से वह रात 8.35 बजे दादर-अमृतसर एक्सप्रेस (11057) एक्सप्रेस में दिल्ली जाने के लिये जनरल कोच में सवार हो गये। कोच में भीड़ अधिक होने के कारण वह गेट के पीछे खड़े थे।
रात करीब 9.45 बजे ट्रेन डबरा-ग्वालियर के मध्य चल रही थी, तभी गेट के पीछे से निकले सांप ने उनको डस लिया। यह देखकर वह चिल्ला कर भागे, तभी सांप पर नजर पड़ते ही पूरे कोच में भगदड़ मच गई। सांप से अपनी जान बचाने के लिए यात्री यहां-वहां भागने लगे।
यात्रियों ने तत्काल रेलवे के हेल्पलाइन नम्बर 139 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। हेल्पलाइन नम्बर पर ट्रेन में सांप होने की जानकारी मिलने पर अफसर भी हैरान हो गए। यात्री की मदद के लिये झांसी रेलवे कंट्रोल को जानकारी पहुंचाई गई। कर्मचारियों ने ट्रेन की लोकेशन जानने के बाद ग्वालियर आरपीएफ को खबर दी।
ट्रेन के आने से पहले ही आरपीएफ कर्मी व चिकित्सक रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। ट्रेन के आते ही चिकित्सकों ने मौके पर ही युवक को प्राथमिक उपचार दिया। आरपीएफ कर्मियों ने उसे उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत में अब सुधार बताया गया है। जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन में सांप नहीं निकलते हैं। यह किसी अराजक तत्व का काम होगा। यात्री को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा भी हो सकता है कि जब ट्रेन किसी स्टेशन या आउटर में रुकी होगी तब सांप ट्रेन के कोच में घुस गया होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।