Move to Jagran APP

रेलवे प्लेटफाॅर्म पर ही युवक ने चढ़ा दी बाइक, महिला सिपाही ने रोका तो मुंह पर मारा तमाचा- बाद में पता चली सच्चाई

Amroha News in Hindi हसनपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेपुर अहीर निवासी हरीश कुमार शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने किसी परिचित को लेने के लिए गजरौला रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म नंबर-1 पर बाइक लेकर पहुंचे तो वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल कविता ने उन्हें रोकते हुए बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात कही। इसको लेकर विवाद हो गया।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sun, 17 Nov 2024 03:51 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने आरोपी युवक का मेडिकल कराया है।
अमरोहा, जागरण संवाददाता। नशे की हालत में बाइक लेकर रेलवे प्लेटफार्म पर पहुंचे एक युवक को ड्यूटी पर कार्यरत आरपीएफ की महिला कांस्टेबल ने रोका तो उसने कांस्टेबल पर हाथ छोड़ दिया। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है।

रात साढ़े 11 बजे पहुंचे थे स्टेशन पर

 

हसनपुर क्षेत्र के गांव दूल्हेपुर अहीर निवासी हरीश कुमार शनिवार की रात करीब साढ़े 11 बजे अपने किसी परिचित को लेने के लिए गजरौला रेलवे स्टेशन पहुंचे थे। प्लेटफार्म नंबर-1 पर बाइक लेकर पहुंचे तो वहां तैनात आरपीएफ कांस्टेबल कविता ने उन्हें रोकते हुए बाइक पार्किंग में खड़ी करने की बात कही। इसको लेकर विवाद हो गया।

कांस्टेबल पर हाथ छोड़ने का आरोप

आरोप है कि युवक ने बदसलूकी करते हुए कांस्टेबल पर हाथ छोड़ दिया। फिर हंगामा हो गया। आरपीएफ द्वारा सीएचसी में ले जाकर जांच कराई तो आरोपित के नशे में होने की पुष्टि हुई। कार्यवाहक आरपीएफ इंस्पेक्टर आशीष कुमार ने बताया कि इस मामले में कांस्टेबल की तहरीर पर आरोपित हरीश कुमार के खिलाफ केस दर्ज कर उसका चालान कर दिया गया है।

पालिका अध्यक्ष के घर में घुसने का किया प्रयास

धनौरा: शाम ढलते ही तीन संदिग्ध लोगों ने नगर पालिका अध्यक्ष के आवास में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान तीनों को दबोच लिया। पूछताछ के दौरान शक होने पर पुलिस को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी हुई थी। नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल का मुहल्ला सोसायटी में शहर के बीचोंबीच मकान है। यहां से चंद कदमों की दूरी पर सर्राफा बाजार भी स्थित है।

शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे दिन ढलते ही तीन संदिग्ध लोग नगर पालिका अध्यक्ष के घर के बाहर पहुंचे। घर में इस दौरान उनकी पत्नी सोनिया अग्रवाल व एक घरेलू नौकर मौजूद था। तीनों ने घर में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान अचानक उनके चचेरे भाई उत्कर्ष उर्फ शैंकी अग्रवाल भी यहां पहुंच गए। उन्होंने तीनों संदिग्धों को घर में घुसते हुए देखा तो उन्हें रोक लिया। शोर मचाने पर कुछ आस पड़ोसी भी यहां पहुंच गए।

जिन्हें देखकर संदिग्ध सकपका गए। पूछताछ के दौरान अगल-बगल झांकने लगे। पालिका अध्यक्ष के घर पर आने का कारण पूछा तो कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए। शक होने पर पुलिस को भी बुला लिया गया। जो, तीनों को पकड़कर थाने ले आई। यहां उनसे पूछताछ की जा रही थी। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि नगर पालिका अध्यक्ष की शिकायत पर तीन लोगों को पालिका अध्यक्ष के आवास से कस्बा चौकी पुलिस ने पकड़ा है। जिनसे पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें : 'यूपी में पढ़े लिखे युवा बेरोजगार, बैठना पड़ रहा धरने पर', अखिलेश बोले- हमारे यहां संत चुप रहते हैं लेकिन यहां सब उल्टा...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।