लोकसभा चुनाव से पहले क्रिकेटर मोहम्मद शमी को मिली यह बड़ी जिम्मेदारी, यूपी के अफसरों को भारत निर्वाचन आयोग ने भेजी चिट्ठी
फिलहाल शमी टीम से बाहर हैं तथा छुट्टी मना रहे हैं। उधर निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को स्टेट स्वीप आइकन बनाया है।
जागरण संवाददाता, अमरोहा : अर्जुन अवार्डी क्रिकेटर मोहम्मद शमी अब अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश में लोगों को मतदान के लिए भी जागरूक करेंगे। भारत निर्वाचन आयोग ने उन्हें स्टेट स्वीप आइकन नामित किया है। इस संबंध में राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को पत्र भेज दिया है।
जिले के जोया ब्लाक के गांव सहसपुर अलीनगर निवासी मोहम्मद शमी टीम इंडिया के प्रमुख गेंदबाज हैं। विश्व कप 2023 में अपनी गेंदबाजी में अलग छाप छोड़ने वाले शमी को 9 जनवरी को राष्ट्रपति ने अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया था। उसके बाद बीसीसीआई द्वारा उन्हें 2023 के लिए बेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड भी दिया गया है।
फिलहाल शमी टीम से बाहर हैं तथा छुट्टी मना रहे हैं। उधर, निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान भी चलाए जा रहे हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी को स्टेट स्वीप आइकन बनाया है।
वह न सिर्फ अपने गृह जनपद बल्कि सारे प्रदेश में लोगों को मतदान के लिए प्रेेरित करेंगे। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के पत्र को राज्य निर्वाचन आयोग की अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जिला प्रशासन को भेजा है। एडीएम सुरेंद्र सिंह चहल ने बताया कि शमी को स्टेट स्वीप आइकन बनाया गया है। इस संबंध में उन्हें जल्दी ही सूचित किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।