Move to Jagran APP

UP Roadways: तिगरी गंगा मेला संपन्न, रात 12 बजे के बाद बसों संचालन होगा बंद; अपने रूट पर दौड़ेंगी 162 रोडवेज बसें

तिगरी गंगा मेला संपन्न हो गया है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घरों को लौट रहे हैं। रोडवेज बस भी मेलार्थियों से खचाखच भरी चल रही हैं। लेकिन रात 12 बजे के बाद बसों का संचालन बंद हो जाएगा। शनिवार की सुबह छह बजे से सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित रूटों पर दौड़ेंगी। परिवहन विभाग ने तिगरी मेला के लिए मंडलभर से 162 रोडवेज बसों का संचालन किया था।

By Rahul Kumar Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 15 Nov 2024 04:46 PM (IST)
Hero Image
अपने रूट पर दौड़ेंगी 162 रोडवेज बसें - प्रतीकात्मक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। तिगरी गंगा मेला संपन्न हो गया है। श्रद्धालु गंगा स्नान कर घरों को लौट रहे हैं। रोडवेज बस भी मेलार्थियों से खचाखच भरी चल रही हैं। लेकिन, रात 12 बजे के बाद बसों का संचालन बंद हो जाएगा। शनिवार की सुबह छह बजे से सभी रोडवेज बसें अपने निर्धारित रूटों पर दौड़ेंगी।

परिवहन विभाग ने तिगरी मेला के लिए मंडलभर से 162 रोडवेज बसों का संचालन किया था। 14 नवंबर की सुबह छह बजे से मेला स्पेशल रोडवेज बस चल रही थीं। पिछले साल से इस बार 20 प्रतिशत बस मेला के लिए अधिक लगाई गई थीं। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा में लाखों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई और बाद में अपने-अपने घरों के लिए रुख किया। मेला स्पेशल रोडवेज बसें मेलार्थियों की भीड़ से फुल रहीं।

एआरएम मो.शफी ने बताया कि दोपहर बाद मेला से ज्यादातर श्रद्धालु घरों के लिए निकल पड़े हैं। बसों में भी उनकी भीड़ शाम को हल्की हो गई। रात 12 बजे तक मेला स्पेशल बसों की आवाजाही रहेगी। इसके बाद उनको बंद कर दिया जाएगा। शनिवार की सुबह से सभी बस रोज की तरह अपने निर्धारित रूटों पर चलेंगी। इसके लिए चालकों को निर्देशित कर दिया गया है।

सैंट मेरी में लगा बाल मेला

इधर तिगरी गंगा मेला संपन्न हो गया है। उधर सैंट मेरी कान्वेंट स्कूल में बाल मेले का शुभारंभ प्रबंधक डा. अजीत भटनागर ने किया। मेले में मुख्य आयोजन फेस आफ द डे, बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर, टिकल यार माइंड और म्यूजिकल चेयर रहा। सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य शुभ्रा सक्सेना ने सभी को बाल दिवस की बधाई दी। सोबतीस पब्लिक स्कूल में विशेष सभा हुई, जिसमें शिक्षकों ने विद्यार्थियों के लिए गीत और नाटक प्रस्तुत किया। कक्षा तीन से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्रों को पीवीआर सिनेमा में फिल्म दिखाई गई।

सभी छात्रों के लिए कैंपस पिकनिक भी हुई। प्रधानाचार्य डा. गुरदीप सिंह ने बच्चों को प्रेरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आल्मा मातेर डे बोर्डिंग स्कूल में किंडरगार्टन वार्षिक खेलकूद दिवस ला पेतिस का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि शिल्पा ग्वाल रही। प्रधानाचार्य शुभेंदु दत्ता आदि मौजूद रहे।

चिक्कर इंटरनेशनल स्कूल में खेल महोत्सव का शुभारंभ निदेशक राजेश चिक्कर और प्रधानाचार्य डा. भावना रुस्तगी ने मशाल जलाकर किया। कालीबाड़ी स्थित श्री विष्णु बाल सदन जूनियर हाई स्कूल में बाल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाचार्य मंजू खत्री, अध्यक्ष हरीशचंद्र अग्रवाल, प्रबंधक सुधीर कुमार अग्रवाल, प्रेमशंकर अग्रवाल, संजय गोयल आदि मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।