बिहार जा रहा था रिफाइंड से भरा ट्रक, कन्नौज में हुआ कुछ ऐसा- हाइवे पर ही तेल लूट ले गए लोग
Kannauj News in Hindi थाना क्षेत्र के नयापुर्वा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार आधी रात को रिफाइंडर से भरा ट्रक पलट गया। राजस्थान के जयपुर जिले के चौकस थाना क्षेत्र के कैथूर कस्बा निवासी हीरा लाल चौधरी ट्रक में रिफाइंड लादकर राजस्थान के जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहे थे। तभी नींद आने के कारण ट्रक पलट गया।
संवाद सूत्र, ठठिया (कन्नौज) एक्सप्रेसवे पर रिफाइंड भरा ट्रक पलट गया। इसमें चालक चोटिल हो गया। हादसा होने पर रिफाइंड के कई डिब्बे आसपास के ग्रामीण पार कर ले गए। पुलिस ने ग्रामीणों को दौड़ाया और रिफाइंड सुरक्षित करने के बाद घायल चालक को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
नींद आने के कारण पलट गया ट्रक
थाना क्षेत्र के नयापुर्वा गांव के सामने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार आधी रात को रिफाइंडर से भरा ट्रक पलट गया। राजस्थान के जयपुर जिले के चौकस थाना क्षेत्र के कैथूर कस्बा निवासी हीरा लाल चौधरी ट्रक में रिफाइंड लादकर राजस्थान के जयपुर से बिहार के सीतामढ़ी जा रहे थे। तभी नींद आने के कारण ट्रक पलट गया।
इसमें हीरालाल चौधरी जख्मी हो गए। ट्रक पलटने से धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। कई ग्रामीण रिफाइंड के डिब्बे उठा ले गए। पुलिस ने पहुंचकर रिफाइंड को सुरक्षित किया और घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। डिप्टी एसपी कुलवीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस मौजूद रही। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कार की टक्कर से आटो रिक्शा सवार सात लोग घायल
शमसाबाद : कार की टक्कर से आटो रिक्शा में सवार सात यात्री घायल हो गए। घायलों को एसडीएम ने सीएचसी कायमगंज भिजवाया और अस्पताल में पहुंचकर हालचाल लिए। घायलों में एक ही परिवार की ननद भाभी सहित चार लोग भी शामिल हैं।
थाना शमसाबाद के गांव हुसैनपुर निवासी हेमलता, उनकी पुत्री परी, पुत्र सुमित व ननद रानी परिवार में शादी में शामिल होने दिल्ली से आए। यह लोग कायमगंज में उतर गए और गांव आने को आटो रिक्शा में बैठ गए। गांव तुर्क ललैया निवासी रामवीर, उनकी पत्नी रामवती, गांव उलियापुर निवासी सुदेश कुमार व अन्य सवारियां भी आटो रिक्शा में सवार थीं।
12 लोग दब गए नीचे
गांव धमगवां के निकट आटो रिक्शा में सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। जिससे आटो रिक्शा सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया और उसमें सवार 12 लाेग दब गए। चीख पुकार पर राहगीरों तथा ग्रामीणों ने आटो रिक्शा को सीधा कर सभी सवारियों को बाहर निकाला। हेमलता, परी, सुमित, रानी, रामवीर, रामवती व सुदेश गंभीर रूप से घायल थे।
फर्रुखाबाद से कायमगंज जा रहे एसडीएम रवींद्र सिंह ने गर्भवती रानी, परी व सुमित को अपनी कार से तथा शेष घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कायमगंज भिजवाया। कुछ लोगों के हल्की चोटें आईं। वह लोग दूसरे वाहन से चले गए। एसडीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। फैजबाग चौकी प्रभारी जितेंद्र ने बताया दोनों वाहनों को कब्जे में लिया गया और घायलों काे उपचार हेतु भेजा गया।यह भी पढ़ें : झांसी की तर्ज पर यूपी के इस जिला अस्पताल का हाल, 12 बेड वाले वार्ड में सिर्फ एक अग्निशमन यंत्र- फायर अलार्म भी नहीं
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।