कन्नौज सीट पर अखिलेश या तेजप्रताप यादव... सपा प्रमुख ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, नामांकन को लेकर कही ये बात
Kannauj Lok Sabha Election कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर अटकले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस सीट पर अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की सियासी कयासबाजी पर खुद सपा प्रमुख ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा नामांकन से पहले आप सबको इसकी जानकारी हो जाएगी कि इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कन्नौज लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को लेकर अटकले थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इस सीट पर अखिलेश यादव के चुनाव लड़ने की सियासी कयासबाजी पर खुद सपा प्रमुख ने पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी। पत्रकारों द्वारा सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा नामांकन से पहले आप सबको इसकी जानकारी हो जाएगी कि इस सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर इलेक्ट्रोरल बांड को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंदा नहीं लिया है वसूली की है। चंदा हजार करोड़ या छह सौ करोड़ नहीं हो सकता। यह वसूली की गई है। भाजपा ने वैक्सीन लगाने वाली कंपनी को भी नहीं छोड़ा और उससे भी वसूली कर डाली।
अखिलेश ने भाजपा पर साधा निशाना
वे मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत ताखा ब्लॉक के एसएस मेमोरियल महाविद्यालय सुतियानी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं ने जो भी भाषण दिए हैं और अपने घोषणा पत्र में जो भी बातें रखी हैं वह सब झूठ है। जमीन पर एक भी बात उतर नहीं पाई।उन्होंने कहा कि चंदा पांच हजार, 10 हजार या एक लाख हो सकता है लेकिन एक हजार करोड़ रुपया नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआइ व इन्कम टैक्स विभाग का इस्तेमाल कर पैसा वसूली की गई। उन्होंने कहा कि आइएनडीआइ गठबंधन पहले चरण के रुझान से ही काफी आगे है। सरकार आई तो एमएसपी का कानून लाया जाएगा। किसानों का कर्ज माफ होगा।
सपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि कार्यकर्ता चुनाव में जीजान से लग जाएं और डिंपल यादव को जसवंतनगर विधान सभा से बड़े बहुमत से जिताकर भेजें।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।