नामांकन से पहले अखिलेश यादव ने शेयर की यह तस्वीर, लिखा- फिर इतिहास दोहराया जाएगा, चाचा शिवपाल बोले- विजय भव:
kannauj Lok Sabha कन्नौज से अखिलेश को इसलिए भी लगाव है क्योंकि उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत यहीं से हुई थी। वर्ष 1999 में यहां से मुलायम सिंह यादव जीते थे उनके इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में अखिलेश जीते थे। समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे कन्नौज से पहले सांसद डा. राममनोहर लोहिया थे। वर्ष 1998 में 2014 तक लगातार यह सीट सपा के पास रही थी।
जागरण संवाददाता, कन्नौज। Kannauj Lok Sabha Election सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गुरुवार को सोशल मीडिया एक्स पर एक फोटो शेयर की है। उसपर लिखा कि फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा। यह तस्वीर अखिलेश यादव के राजनीतिक करियर की शुरूआत की बताई जा रही है। इस तस्वीर में अमर सिंह भी दिखाई दे रहे हैं।
इस तस्वीर को रिट्वीट करते हुए अखिलेश के चाचा शिवपाल का समर्थन आया है। उन्होंने लिखा है कि विजय भव: सर्वदा।
इसे भी पढ़ें- शेयर बाजार में बढ़ रहे निवेशक, शीर्ष 10 में शामिल हुआ यूपी का यह शहर
बता दें कि आज अपराह्न एक बजे कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करेंगे। वह दोपहर 12 बजे कन्नौज आ जाएंगे। पहले वह पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलकर नामांकन के लिए रणनीति तैयार करेंगे।
इसे भी पढ़ें-दिल्ली और अन्य रूटों पर चलेंगी आठ समर स्पेशल, मार्ग बदलकर चलेंगी दो एक्सप्रेस ट्रेनेंविजय भव: सर्वदा । https://t.co/DKu0WRp75E
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) April 25, 2024
जानकारी के लिए बता दें कि कन्नौज से अखिलेश को इसलिए भी लगाव है, क्योंकि उनकी राजनीतिक पारी की शुरुआत यहीं से हुई थी। वर्ष 1999 में यहां से मुलायम सिंह यादव जीते थे, उनके इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में अखिलेश जीते थे।
समाजवादी पार्टी का गढ़ रहे कन्नौज से पहले सांसद डा. राममनोहर लोहिया थे। वर्ष 1998 में 2014 तक लगातार यह सीट सपा के पास रही थी। वर्ष 2019 के चुनाव में डिंपल यादव भाजपा के सुब्रत पाठक से हार गईं थीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।