Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Kannauj News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, रेल‍िंग तोड़ नीचे गिरी बस, युवती की मौत, 20 गंभीर

Kannauj News आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर आज सुबह तेज रफ्तार अन‍ियंत्र‍ित होकर रेल‍िंग तोड़ नीचे खाई में जा ग‍िरी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने सभी घायलों को नजदीकी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। बता दें क‍ि स्‍लीपर बस गोरखपुर से यात्रियों को लेकर द‍िल्‍ली जा रही थी।

By Jagran NewsEdited By: Prabhapunj MishraUpdated: Wed, 06 Sep 2023 10:48 AM (IST)
Hero Image
Kannauj News: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हादसे का श‍िकार हुई बस

कन्नौज, जेएनएन। गोरखपुर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रही स्लीपर बस चालक को झपकी आने से अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार बस लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़कर करीब 20 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई। 40 यात्री घायल हो गए, जिनमे 20 की हालत गंभीर है।

बस में सवार थे 60 यात्री

घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख व सैफई स्थित आयुर्विज्ञान संस्थान भेज दिया गया। एसपी ने दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी की। गोरखपुर से यात्रियों को लेकर स्लीपर बस दिल्ली जा रही थी। बस में करीब 60 यात्री थे। हादसे में जिला देवरिया थाना इकौना के गांव कुड़री निवासी 24 वर्षीय प्रियंका पुत्री रामदास की मौत हो गई।

यूपीडा टीम ने की घायलों की मदद, पहुंचाया अस्‍पताल

स्लीपर बस एक्सप्रेसवे से नीचे गिरने की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ उमाकांत तिवारी, तहसीलदार छिबरामऊ अभिनय कुमार, सीओ तिर्वा शिवप्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक सौरिख जितेंद्र प्रताप सिंह व थानाध्यक्ष सकरावा शिवकांत कनौजिया पहुंचे। यूपीडा टीम की मदद से घायलों को सैफई स्थित आयुर्विज्ञान विज्ञान संस्थान भिजवाया गया। कुछ घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य सौरिख भेजा गया। वहां से नौ को तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी की।